भौंती। भौंती के नवीन स्टेडियम में 6 दिन से चल रहे पंचायत स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में भौंती ने उमरी कला को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट पर जीत प्राप्त कर ली अब भौंती की टीम विधायक कप के लिए पिछोर में खेलेगी । पंचायत स्तरीय टूर्नामेंट के समापन अवसर पर पूर्व नगरपंचायत अध्यक्ष विकास पाठक, अखिलेश विलैया , सांसद प्रतिनिधि दिवाकर अग्रवाल , व्यवसाई जय कुमार गुप्ता ,उमरी सरपंच पवन पांडे , महेश बरिहा , विवेक गुप्ता सचिव भौंती अशोक मिश्रा,सचिव मनपुरा राजू पटेल , रामकुमार लोधी, मिलन गुप्ता सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने खेल का आनंद लिया । आज रोहित पटेरिया ने शानदार कॉमेंट्री करते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया । मैच की जानकारी देते हुए मंगल सिंह परमार ने बताया उमरी कला ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 9 विकेट खोकर मात्र 85 रन बनाए तेज गेंदबाज सीटू ने गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में मात्र 13 रन देकर 4 विकेट चटकाए ।भौती टीम के तूफानी बल्लेबाज रोहित गुप्ता का विकेट गिर जाने के बाद वसीम खान पारी सम्हाली और अर्धशतक लगाते हुए भौती टीम को जीत दिलवाई ।आयोजकों द्वारा विजेता टीम भौंती को 51सौ रुपये और ट्रॉफी वहीं उपविजेता टीम उमरी कला को 25 सौ रुपये और ट्राफी प्रदान की गई । खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए सांसद प्रतिनिधि दिवाकर अग्रवाल द्वारा 21सौ,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विकास पाठक द्वारा 21सौ , उमरी सरपंच पवन पांडे द्वारा 11सौ , व्यवसाई जय कुमार गुप्ता द्वारा 11 सो रुपए खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन पर दिए गए मैन ऑफ द मैच वसीम खान और मैन ऑफ द सीरीज सीटू रहे ।छह दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में 14 पंचायतों की 16 टीमों द्वारा भागीदारी की गई थी ।भौंती ,करारखेड़ा और पिछोर में भी इसी तरह के टूर्नामेंट का आयोजन किया गया ।अब पिछोर में विधायक कप के लिये टीमें अपना प्रदर्शन करेंगी ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें