शिवपुरी। ग्वालियर में चल रहे 9वी विभागीय कर्मचारी संभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता में आज खेले गए फाइनल मुकाबले में ग्वालियर ने रोमांचक मुकाबले में शिवपुरी को 6 रन से हराकर फाइनल जीता।टॉस ग्वालियर के कप्तान ब्रजेश शर्मा ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया ग्वालियर ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 124 रन का टारगेट शिवपुरी को दिया जिसमे कप्तान ब्रजेश शर्मा ने 14 सोनू खान ने 21अभिशेख ने 14 कमल लोधी 21 संदीप शर्मा ने 13 रन का योगदान दिया शिवपुरी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मनदीप तिवारी ने 2 फिरोज खान ने 1 राहुल यादव ने 1 धर्मेंद्र लोधी ने 1 विकेट लिया संघर्षपूर्ण मुकाबलेमें शिवपुरी की टीम 118 रन ही बना सकी शिवपुरी की टीम की और से फिरोज खान. और सौरभ चंदेल ने 34, 34 रन ओम पुरी गोस्वामी ने 16 रन के अलावा कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया ग्वालियर की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए संदीप शर्मा ने 4 विकेट (हैट्रिक ) कमल लोधी ने 2 विकेट अलोक और ब्रजेश, सोनू ने 1, 1, 1 विकेट लिया. टूर्नामेट शानदार प्रदर्शन के लिए संदीप शर्मा को मैन ऑफ़ दी टूर्नामेंट का खिताब दिया गया. समापन समाहरोह पर मुख्यअतिथि श्रीमुन्ना लाल गोयल, सयुक्त संचालक दीपक पांडेय, सहायक संचालक अरविन्द झा, सहायक संचालक खेल अशोक शर्मा, जिला क्रीड़ा अधिकारी आर के सिंह. ने विजेता और उप विजेता टीम को पुरस्कार वितरण करते हुए टीम को बधाई दी है शिवपुरी के कप्तान यादवेन्द्र चौधरी कोच श्री बसंत शर्मा और मैनेजर अजय बाथम और सभी खिलाडियों को शानदार प्रदर्शन करने पर शिवपुरी कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह जी पुलिस अधीक्षक श्री राजेश चंदेल जी जिला शिक्षा अधिकारी श्री समर सिंह राठौर जी जिला खेल अधिकारी श्री महेंद्र सिंह तोमर जी डॉक्टर केके खरे जी जिला खेल अधिकारी ( खेल एवं युवा कल्याण विभाग) श्री जगदीश मकवाना जी श्री राकेश शर्मा श्री राजीव श्रीवास्तव सदाशिव भार्गव पवन शर्मा प्रदुमन भार्गव दीपक माझी अभिषेक श्रीवास्तव निखिल श्रीवास्तव संजीव पांडे मनोज गुप्ता अशोक गुप्ता सुरेंद्र शर्मा अनिल मलावरिया और अन्य कई क्रिकेट प्रेमियों ने बधाई दी है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें