शिवपुरी। मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप जिला स्तरीय चयन प्रक्रिया दिनांक 4 जनवरी बुधवार को आरंभ हो गई हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट में एक इंटर्नशिप योजना मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र के तारतम्य में जिला स्तरीय चयन प्रक्रिया बुधवार आरंभ हुई। यह प्रक्रिया 7 जनवरी तक शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी में जारी रहेगी। कॉल के माध्यम से जिला कंट्रोल रूम ने 200 प्रतिभागी शार्ट लिस्ट किए। चयन प्रक्रिया के प्रथम चरण में लिखित परीक्षा होगी तथा द्वितीय चरण में साक्षात्कार होंगे। इसमें छयों विकासखंड के प्रतिभागी भाग लेंगे।
उक्त जानकारी देते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना की जिला संगठक डॉ एसएस खंडेलवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप कार्यक्रम (CMYIP) मध्य प्रदेश सरकार की एक प्रमुख पहल है, जिसे राज्य में युवाओं को एक पेशेवर कामकाजी माहौल के माध्यम से विकास क्षेत्र के संपर्क में लाने में सक्षम बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह कार्यक्रम अर्न-व्ही-यू-लर्न मॉडल पर आधारित है। इंटर्न को वजीफा कमाने के साथ-साथ अपने कौशल को सुधारने का अवसर मिलेगा। इंटर्न IEC, डोर-टू-डोर आउटरीच, सामुदायिक सर्वेक्षण, डेटा संग्रह, रिपोर्टिंग, निगरानी आदि सहित कई सामुदायिक लामबंदी, क्षमता निर्माण और फील्ड गतिविधियों में संलग्न होंगे।
सुशासन संस्थानसंस्थान भोपाल से आए हुए सलाहकार श्री चिन्मय सक्सेना ने योजना का उद्देश्य उद्देश्य बताते हुए कहा कि राज्य में युवाओं को अपने कौशल को बढ़ाने और उन्हें भविष्य में रोजगार के लिए तैयार करने के लिए एक अर्न-व्हाई-यू-लर्न मॉडल के माध्यम से एक पेशेवर कामकाजी माहौल के संपर्क में आने का अवसर प्रदान करना।
चयन प्रक्रिया, मप्र शासन द्वारा निर्धारित चयन समिति के सदस्य डॉ एसएस खंडेलवाल जिला संगठक रासेयो जिला शिवपुरी, एस.एन जयंत उप निदेशक नेहरू युवा केंद्र शिवपुरी, सुशासन क्लब मध्यप्रदेश शासन श्री चिन्मय सक्सेना संपादित कर रहे हैं। उपरोक्त चयन प्रक्रिया को सफल बनाने हेतु महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. महेंद्र कुमार रा से यों कार्यक्रम अधिकारी प्रो पल्लवी शर्मा भी अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं। इस चयन प्रक्रिया में रा से यों स्वयंसेवक आदर्श जैन, पीयूष जैन, शिवम मित्तल, प्रद्युम्न गोस्वामी, रोहित जैन, अनुज प्रताप सिंह परमार , मोहित, वंशिका, आकाश धाकड़, हर्षिता मिश्रा, नेहा, निकिता शाक्य, लवली शाक्य , अयांश शर्मा,
दीपक कुशवाह, नीलम शर्मा आदि स्वयंसेवकों का सहयोग सराहनीय है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें