शिवपुरी। जिले में मोबाइल मानीटरिंग ने हड़कंप मचा डाला है। बात नौकरी पर आन पड़ी हैं तो वर्तमान सर्दी वाले मौसम में स्कूल छोड़कर भजिए, पकोड़े, दाल टिकर खाने के शौकीन मासाब भी स्कूल जाते नजर आने लगे हैं। इसमें स्वाभिमानी शिक्षकों को यह प्रतिष्ठा पर सवाल लग रही हैं लेकिन चंद मनमौजी शिक्षकों के चक्कर में पूरी चक्की चलाई जा रही हैं। सोमवार को भी मोबाइल खनके और मॉनिटरिंग हुई। कुछ शिकायतें जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह तक पहुंची की कोई मॉनिटरिंग की आड़ में शिक्षकों को परेशान तो नहीं कर रहा? इसलिए कोई अधिकृत नंबर तय किए जाएं, जिसके बाद उन्होंने दो नंबर
अब इन दो अधिकृत नंबर से पहुंचेगा काल
मोबाइल मानीटरिंग को अधिक प्रभावी, पारदर्शी व सशक्त बनाने के लिए इस व्यवस्था में नित नए सुधार भी किए जा रहे हैं। शिक्षकों के मोबाइल पर अब काल व वीडियो काल कंट्रोल रूम से दो अधिकृत मोबाइल नंबरों से किए जाएंगे, दरअसल कई शिक्षक कंट्रोल रूम के अधिकृत नंबर की जानकारी न होने का हवाला देकर काल रिसीव नहीं कर रहे थे, वहीं शिक्षक संगठन भी चाहते थे कि कंट्रोल रुम के अधिकृत नंबर जारी हो ताकि शिक्षकों को पता चल सके कि काल कंट्रोल रूम से ही है। इसी के चलते जिला शिक्षा अधिकारी ने दो अधिकृत माेबाइल नंबर 7974367474 व 7987232654 जारी कर दिए हैं। जिले भर के शिक्षकों को अब मानीटरिंग के दौरान मानिटरिंग प्रकोष्ठ के सदस्य इन्हीं दो अधिकृत नंबरों से काल करेंगे।
बारिश, ठिठुरन भी नहीं रोक पाई राह, 4:15 पर भी खुले मिले स्कूल
-खराब मौसम के कारण बच्चों की उपस्थिति मिली कम, शिक्षक थे उपस्थित
शिवपुर जिले में शिक्षा से जीर्णोद्धार योजना के तहत महज हफ्ते भर पहले अभिनव पहल के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से शुरू की गई मोबाइल मॉनिटरिंग का असर धीरे-धीरे स्कूलों के विधिवत संचालन के रूप में दिखने लगा है सोमवार को शहर सहित अंचल में बादल बारिश सहित ठंड के कारण मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियां भी स्कूल की राह नहीं रोक पाईं अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सोमवार को कंट्रोल रूम से जिले के आठ विकास खंडों में करीब 50 स्कूल के शिक्षकों को वीडियो कॉल व सामान्य कॉल कर स्कूलों के संचालन की स्थिति का जायजा लिया गया तो तकरीबन सभी स्कूल न केवल खुले मिले बल्कि शिक्षक भी मौजूद थे। मॉनिटरिंग के दौरान सुबह 11:00 बजे के अलावा शाम 4:15 बजे तक भी स्कूल खुले मिले हालांकि खराब मौसम का असर बच्चों की उपस्थिति पर नजर आया और कई स्कूलों में दर्ज छात्रों की तुलना में कम संख्या में बच्चे मौजूद थे।
कांचीपुर से काशीपुरा तक संचालित मिले स्कूल
सोमवार को जिन स्कूलों में काल किए गए उनमें अधिकांश दूरस्थ क्षेत्र के स्कूल थे ।दोपहर 11:20 बजे खनियाधाना का हाई स्कूल पुरा,व 11:35 बजे मावि अहिरावनपुर संचालित मिले यहां बच्चों से भी वीडियो काल पर बात की गई। करैरा का प्रावि मोटा घसारई 11:45 व प्रावि नारई 3:41 पर, शिवपुरी का प्रावि भावखेरी शाम 4:5 बजे, पिछोर का मावि जराय 3:14 पर व प्रावि कांचीपुर नाद 3:28 पर , बदरवास का प्रावि इचौनिया 11:41 व प्रावि डोंगरा 12:02 बजे, नरवर का प्रावि काशीपुरा 11:27 पर एवं प्रावि सिकंदरपुर 11:49 बजे संचालित मिला वहीं शाम 4:15 बजे कोलारस का प्रावि हरिजन बस्ती संचालित था । इनमें जहां बच्चों की संख्या कम पाई गई उन स्कूलों के प्रभारियों को छात्र उपस्थिती बढ़ाने के लिए सतत प्रयास करने के निर्देश दिए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें