समय-सारणी जारी की गई हैं। शीत लहर के चलते परीक्षाओं के समय में बदलाव किया गया हैं। मनीषा सेतिया आयुक्त परीक्षा के द्वारा जारी आदेश में अब उच्चतर माध्यमिक परीक्षाएं प्रात काल से 11 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय प्रातः काल 9 से 12 बजे के बीच होंगी। जबकि हाईस्कूल की परीक्षा प्रातः काल 11.15 से अपरान्ह 2.15 दोपहर के स्थान पर अब 1:00 से अपरान्ह 400 बजे तक होंगी। इधर जिन विद्यालयों में राज्य ओपन बोर्ड की परीक्षाएं संचालित हो रही है. ये परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार यथावत संचालित होगी। ऐसे विद्यालय दोनों परीक्षाओं के लिए पृथक-पृथक बैठक व्यवस्था करेंगे जिसकी जाबाबदारी संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी की होगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें