नेशनल ज्वाइंट काउंसलिंग ऑफ एक्शन की दिल्ली में हुई बैठक 100 से अधिक कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि रहे मौजूद
शिवपुरी। आज देश भर के अलग अलग राज्यों काश्मीर से कन्याकुमारी तक के तकरीबन 150 प्रतिनिधियों ने नेशनल ज्वाइंट काउंसिल ऑफ एक्सन (NJCA) के बैनर तले कॉमरेड शिव गोपाल मिश्रा महासचिव ए आई आर एफ की अध्यक्षता में ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के कार्यालय में पुरानी पैंशन बहाली को लेकर एक्सन प्लान तैयार कर बैठक आयोजित की गई। जिसमें देशभर के पोस्टल, रेलवे, नर्सिंग, इंजीनियर्स, अध्यापक , इनकम टैक्स, एक्स पैरामिलिट्री व विभिन्न पुरानी पैंशन बहाली के प्रदेश अध्यक्षों व महासचिवों ने हिस्सेदारी निभाई।
मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व पुरानी पेंशन बहाली संघ के जनक सिंह रावत द्वारा किया,इस महत्वपूर्ण मीटिंग में पुरानी पैंशन बहाली को लेकर अपने विचार व्यक्त किए।कहा हिमाचल प्रदेश के हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में पुरानी पैंशन बहाली एक राजनीतिक मुद्दा बना ओर एक पर्सेंट वोट के अंतर से सत्ता खिसक गई। अब आने वाले चुनावों में सिविलियन कर्मचारी, सभी विभागों व सरहदी पैरामिलिट्री फ़ोर्स परिवार साथ एक निर्णायक भूमिका निभाएंगे। विभिन्न राज्यों के पुरानी पैंशन बहाली के लिए 2023 का रोड मैप तैयार कर लिया गया है। एवं बैठक में रावत ने बताया कि मध्यप्रदेश में पेंशन नहीं तो वोट नहीं मुहिम चल रही है इसको पूरे देश के सभी कर्मचारी संगठन एक साथ मिलकर चलाना है और जो पेंशन की बात करेगा कर्मचारी और उसका परिवार उसी को वोट देगा ऐसा संकल्प लें आज हुई बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों के मान्यता प्राप्त संगठन एवं राज्यों के 100 से अधिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल रहे जिसमें राजस्थान महाराष्ट्र मध्य प्रदेश दिल्ली हरियाणा पंजाब जम्मू कश्मीर उत्तराखंड कर्नाटक हिमाचल प्रदेश तमिलनाडु झारखंड एवं रेलवे की मान्यता प्राप्त संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें