शिवपुरी। क्या आप अपने होनहारों को उत्कृष्ट शिक्षा दिलाना चाहते हैं। आपको इसके लिए कक्षा 9 में उत्कृष्ट स्कूल में प्रवेश दिलवाने का इंतजार हैं तो ये खबर आपके लिए ही हैं। आपको बता दें की शिक्षा सत्र 2023 2024 में जिला उत्कृष्ट विद्यालय (शा.उ.मा.वि.क्र - 1 ) शिवपुरी / मॉडल स्कूल में कक्षा 9 में प्रवेश हेतु म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा परिषद भोपाल के माध्यम से एम.पी. ऑनलाइन द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा के आवेदन पत्र ऑनलाइन प्रारंभ हो चुके हैं, वेवसाइट www.mponline.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन पत्र भरा जायेगा। परीक्षा से संबंधित विस्तृत विवरण परीक्षा की नियम पुस्तिका में शिक्षा विभाग की वेबसाइड
1. परीक्षा में प्रवेश की पात्रता कक्षा 8 वीं में उत्तीर्ण / अध्ययनरत हो।2. विद्यालय में प्रवेश की अर्हता- चयन परीक्षा में न्यूनत 33 प्रतिशत अंक प्राप्त होना आवश्यक है तदनुसार सभी विद्यार्थियों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाकर उपलब्ध सीटों के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा।
3. आरक्षण- शासन के नियामानुसार एससी / एसटी / ओबीसी / विकलांग को आक्षरण जिलेवार दिया जावेगा। 4. परीक्षा केन्द्र- जिला उत्कृष्ट विद्यालय एवं मॉडल स्कूल हेतु संयुक्त प्रवेश परीक्षा जिला मुख्यालय एवं प्रदेश के समस्त विकास खण्ड मुख्यालय पर आयोजित की जावेगी। 5. ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि- 15 जनवरी 2023 तक निर्धारित की गई है।
6. परीक्षा की तिथि निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में दिनांक 26 फरवरी 2020 (रविवार) प्रातः 9:45 बजे से 12:15 बजे तक परीक्षा आयोजित की जावेगी।
7. परीक्षा शुल्क 100-00 रूपये होगा जो ऑनलाइन आवेदन करते समय कियोस्क सेंटर के माध्यम से भुगतान होगा। अधिक जानकारी के लिये सम्पर्क करें। फोन 0755-2552106,2671066 एवं 04792-234316
ये जानकारी प्राचार्य जिला उत्कृष्ट विद्यालय (शा.उ.मा.वि.क. - 1) शिवपुरी विवेक श्रीवास्तव ने दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें