शिवपुरी। पुलिसकर्मियों के साथ साथ शहर वासियों को अब पुलिस पेट्रोल पंप, कैफेटेरिया के बाद आज ATM की सौगात भी मिल गई हैं। अति. पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन डी श्रीनिवास वर्मा ने शिवपुरी एसएसपी राजेश सिंह चंदेल और कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह की मोजुदगी में एटीएम का उदघाटन किया।
पोहरी चौराहे के पास स्थित पेट्रोल पंप परिसर में नव निर्मित SBI एटीएम का उदघाटन किया गया। कलेक्टर शिवपुरी श्री अक्षय कुमार एवं पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के प्रयासों सेपेट्रोल पंप पर आने वाले ग्राहकों की सुविधा के लिये भारतीय स्टेट बैंक के सहयोग से पोहरी चौराहे के पास स्थित पुलिस पेट्रोल परिसर में एटीएम की स्थापना की गई है। पेट्रोल पंप पर आने वाले लोगों को कई बार ओनलाइन पेमेंट मे सर्वर डाउन के कारण परेशानी होने व कैश निकासी के लिये आमजन को एटीएम की सुबिधा उपलब्ध कराई गई है। इससे पेट्रोल पंप एवं पोहरी चौराहा क्षेत्र के लोगों को एटीएम से कैश निकासी के लिये दूर नहीं जाना होगा। इस अवसर पर अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया, एसडीओपी शिवपुरी श्री अजय भार्गव, रक्षित निरीक्षक श्री भारत सिंह यादव, थाना प्रभारी कोतवाली, देहात, फिजीकल एवं सूबेदार भानुप्रताप एवं एसबीआई के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें