शिवपुरी। मानव वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने आज नव वर्ष पर अपना घर महिला आश्रम पर 26 महिलाओं को नाश्ता का वितरण किया एवं नैपकिन भेंट की। साथ ही अपना घर आश्रम बड़ोदी पर 92 प्रभु जी को खीर पूड़ी सब्जी सेव गजक का भोजन कराया। साथ ही नैपकिन का वितरण किया गया।
इसके बाद बड़ौदी सहराना सेसई सहराना एवं बड़ागांव सहराना तीनों जगह कंबल महिलाओं एवं बच्चों को शॉल जरकिन स्वेटर टोपे बच्चों के गर्म बाबा सूट पजामी एवं ठंडे वस्त्र साथ ही वृद्धजन एवं बच्चों व महिलाओं को चप्पल का वितरण किया एवं बिस्किट एवं चिप्स के पैकेट खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। साथ ही सेसई गौशाला पर गायों को चारा डाला गया।
कार्यक्रम में संजय शर्मा जी शैलेंद्र नाथ सक्सेना जी संयोजक मुकेश जैन कोषाध्यक्ष सतीश शर्मा संरक्षक राजेश ठाकुर राजीव भाटिया योगेंद्र सिंह तोमर डब्बू भाई रामेश्वर राठौड़ संतोष शिवहरे राजेंद्र राठौर कमल गुप्ता सौरभ गौर अजय शर्मा अनुभव श्रीवास्तव हरिओम गोयल बालवीर ओझा सहित समिति के कई सदस्य मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें