शिवपुरी। जोनल स्तरीय रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति के इस कार्यकाल की द्वितीय बैठक 12-13 जनवरी को एक बार फिर जबलपुर में आहूत की गई है है जिसमें भोपाल, जबलपुर एवं कोटा के तीनों डीआरएम, रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी एवं रेल मंत्री द्वारा नामित जोनल स्तरीय सदस्य भागीदारी करेंगे .जेडआरयूसीसी के सदस्य एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता धैर्यवर्धन भी अपने भारी भरकम एजेंडा में शिवपुरी की रेल सेवाओं के विस्तार हेतु तीस से अधिक विन्दुओ को इस बैठक में शामिल कराने के लिए रवाना हो रहे हैं ।धैर्यवर्धन के अनुसार रेलवे की जबलपुर में आयोजित हो रही इस बेहद महत्वपूर्ण बैठक में वे नई गाड़ियों के संचालन, शिवपुरी को चहुं ओर से जोडने, पुरानी गाड़ियों को नियमित किए जाने, फेरा बढ़ाने एवं अन्य उपभोक्ता सुविधाओं को प्रदान किए जाने के लिए जी तोड प्रयास करेंगे . पिछली मीटिंग में धैर्यवर्धन द्वारा लाए गये ध्यानाकर्षण की बदौलत अब अगले माह तक शिवपुरी रेलवे स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक कोच डिस्प्ले प्रारंभ हो जायेगा ।
रेल विभाग की जोनल उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य धैर्यवर्धन ने बताया कि उनकी प्राथमिकता में भोपाल के लिए रात्रि कालीन रेल का सन्चालन भी है इसीलिए उन्होने निशातपुरा से इटावा के लिये सुपरफास्ट गाड़ी की मांग की है . हालांकि मीटिंग के पश्चात् ही चयनित एजेन्डा और शामिल कराई गई कार्य योजना / विषय वस्तु की सविस्तार दे पाना सम्भव हो सकेगा पर उन्होंने इस अन्चल में रेलवे सुविधाओं की बढोत्तरी हेतु अपनी पुरजोर कोशिशों का भरोसा दिलाया है . धैर्यवर्धन ने उधना- बनारस सूरत- सूबेदारगंज, इंदौर- देहरादून, झांसी- बांद्रा , इंदौर -चंडीगढ़, इंदौर- अमृतसर, ग्वालियर - पुणे एक्सप्रेस को प्रतिदिन किए जाने हेतु मांग पत्र ऐजेन्डा में कार्य सूची में जोडने के लिए लिखा है .
अपने मांग पत्र में धैर्यवर्धन ने कहा कि दिव्यांग जनो का कोच किसी रेलगाड़ी में आगे होता है तो किसी में सबसे पीछे होता है जिससे शारीरिक अक्षमता से जूझ रहे भाई बहिनो को रेलवे के स्पेशल कोच में जगह पाने में बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ता है . वे इस पर रेल विभाग में नवाचार कर उस कोच को रेल इंजन के पीछे परमानेंट स्थाई कराने के लिए आग्रह करेंगे .
धैर्यवर्धन ने बताया कि ग्वालियर से जबलपुर,ग्वालियर से कोटा एवं ग्वालियर से इन्दौर के लिए भी शिवपुरी गुना होकर दिन की यात्रा के लिए नई इन्टरसिटी रेलगाड़ी का सन्चालन किया जाना चाहिए ताकि शिवपुरी , गुना , इटावा रेल मार्ग के इर्द गिर्द स्थित उपभोक्ता लाभान्वित हो सके . उन्होंने कोलारस, बदरवास एवं मोहना में इन्टरसिटी सहित अन्य यात्री गाडियों के स्टापेज हेतु भी रेलवे बोर्ड से लिखित आग्रह किया है .
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें