शिवपुरी। ऑटो टैक्सी यूनियन ने जिले के पुलिस कप्तान श्री राजेश चंदेल जी का सुप्रीटेंडेंट पुलिस से पदोन्नत होकर SSP सीनियर सुप्रीटेंडेंट पुलिस बनाए जाने पर स्वागत किया। एसपी कार्यालय पहुंचकर यूनियन के सदस्यों द्वारा सम्मान कर उन्हे उनका कैनवास पर उकेरा हुआ हू बहु छायाचित्र भेंट किया। इस दौरान यूनियन के अध्यक्ष बनवारी धाकर के पुत्र लव धाकड़ एवं यूनियन के अधिवक्ता श्री जितेन्द्र समाधिया द्वारा श्री ssp चंदेल का छायाचित्र भेंट किया गया। श्री ssp ने छायाचित्र की तारीफ करते हुए लव धाकड़ का सम्मान किया। एसएसपी चंदेल का सम्मान करने वालो में यूनियन अध्यक्ष बनवारी धाकड़, यूनियन अधिवक्ता जितेन्द्र समाधिया, सचिव करन धानुक, कोषाध्यक्ष हरिओम , शाक्य, धनीराम धाकड़ ,मुकेश जैन, नरेश राठौर, अमरसिंह राठौर, विनोद राठौर, सलामत खान, रिंकू शिवहरे, गोपालकृष्ण गुप्ता, रिंकू मौर्य , पंचम कुशवाह, रवि वेडिया आदि सदस्यो द्वारा श्री चंदेल जी सम्मान किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें