शिवपुरी। नगर में बिजली कंपनी के बाणगंगा कार्यालय पर बिजली कंपनी के बोर्ड, कंपनी केडर, संविदा एवं आउटसोर्स अधिकारी कर्मचारियों ने 24 जनवरी से काम बंद हड़ताल शुरू कर दी हैं। कर्मचारी मांगे पूरी किए जाने को लेकर नारे बाजी करते दिखाई दिए।यूनाइटेड फोरम फॉर पावर इंप्लाईज एवं इंजीनियर्स के बैनर तले एवम मध्यप्रदेश संविदा एवम ठेका श्रमिक कर्मचारी संघ के बैनर तले एक जुट होकर हड़ताल पर चले गए हैं। कर्मचारियों ने बताया की उनकी मांगों को तत्काल पूरा नहीं किया तो हम ईट से ईट बजा देंगे। बिजली व्यवस्था ठप हो जायेगी।कर्मचारियों ने बताया कि इस आंदोलन में बोर्ड, कंपनी केडर, संविदा एवं आउटसोर्स कर्मियों चारों वर्ग की मांग सम्मिलित की गई हैं, इसलिए यह आंदोलन विदयुत विभाग के प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी का है जिसमें समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना है एवं अपना सहयोग प्रदान करना है।
नियमितीकरण के साथ संविलियन को लेकर विद्युत विभाग के आउटसोर्स कर्मचारियों मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी में कार्यरत सैकडो संविदा और आउटसोर्स सहित अन्य कर्मचारियों ने हड़ताल जारी रखी हैं जिससे बिजली व्यवस्था पूरी तरह ठप्प हो जाने की उम्मीद हैं। कर्मचारी साथी शिवदयाल द्विवेदी ने बताया कि विद्युत वितरण कंपनी में कार्यरत समस्त कर्मचारियों ने पूर्व में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया था कि समस्त संविदा व आउटसोर्स कर्मचारियों का नियमितीकरण एवं संविलियन किया जाए, लेकिन उनकी मांगों पर सरकार द्वारा अभी तक कोई सुनवाई नहीं की गई जिसे लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर समस्त आउटसोर्स कर्मचारी चले गए हैं।
यह भी बोले कर्मचारी
म.प्र. संविदा एवं ठेका श्रमिक कर्म. संघ (इण्टक) ग्वालियर से संबद्ध कर्मचारियों ने बताया की हमारा संगठन व्यावसायिक अधिनियम 1926 के तहत पंजीकृत होकर भारतीय राष्ट्रीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस इंटक से सम्बद्ध संघ है जो म.प्र. राज्य की सभी विद्युत कंपनियों के नियमित / संविदा एवं ठेका श्रमिकों का प्रतिनिधित्व करता है और उनको श्रम कानूनों के तहत मिलने वाले अधिकारों को समय समय पर प्रशासन एवं प्रबंधन को अवगत कराता हैं। संविदा एवं आउटसोर्स कर्मचारियों की जायज मांगों को लेकर विभिन्न संगठनो द्वारा प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में किये जा रहे कार्य वहिष्कार आन्दोलन के दौरान आन्दोलनरत कर्मचारियों के विरुद्ध शासन प्रशासन द्वारा दमनकारी प्रताड़ना पूर्ण कार्यवाही की संगठन कड़ी निंदा एवं भर्त्सना करता है। हमारा संगठन सदैव गाँधीवादी तरीके से शासन प्रशासन के समक्ष कर्मचारी हितों की बात रखता चला आ रहा है और वर्तमान परिप्रेक्ष्य में शासन प्रशासन से कर्मचारियों की मांगे मनवाना बगैर संगठित हुए संभव नहीं है अतः संगठन ने अपने प्रदेश कार्यकारिणी से चर्चा कर दिनांक 24-01-2023 से कार्य वहिष्कार आन्दोलन में पूर्ण समर्थन देने का निर्णय लिया गया है। प्रदेश कार्यकारिणी के निर्णयानुसार पूर्ण समर्थन संगठन प्रदान करता है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें