शिवपुरी। यातायात सप्ताह के दौरान एक बाइक के चालान और फिर युवक को कोतवाली बुलाने के साथ साथ उसको छुड़वाने आए साथी युवक से गाली गलोंच किए जाने को लेकर खासा हंगामा खड़ा हो गया हैं। भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने सांसद प्रतिनिधि मयंक दीक्षित के नेतृत्व में कोतवाली में हंगामा खड़ा कर दिया हैं। इस कारवाई से नाराज नेता पुलिस प्रशासन मुर्दावाद के नारे लगा रहे हैं। उनका कहना हैं की युवक का चालान किया गया फिर कोतवाली भी लाया गया जब हमारे एक कार्यकर्ता ने कोतवाली आकर बातचीत करनी चाही तो उसके साथ किसी पुलिस कर्मी ने गाली गलौज तक कर दी। जबकि इस चालानी कारवाई को लेकर मयंक दीक्षित ने इस मामले में बात भी कर ली थी लेकिन उनकी बात नहीं मानी गई। खबर लिखे जाने तक कार्यकर्ता कोतवाली पर थे और दो प्रतिनिधियों को एसएसपी राजेश चंदेल ने बातचीत के लिए बुलवाया हैं।
ये दूसरा मोका हैं जब मयंक दीक्षित किसी चालानी कारवाई को लेकर कारकर्ताओं के लिए मैदान में हैं। खबर लिखे जाने तक ट्रैफिक इंचार्ज रणवीर सिंह यादव कोतवाली में मौजूद हैं और उनकी तीखी बहस कारकर्ताओ से होती सुनाई दे रही हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें