Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका ग्रेट: बाल शिक्षा निकेतन के विद्यार्थियों का किया उत्साहवर्धन

शनिवार, 28 जनवरी 2023

/ by Vipin Shukla Mama
इनरव्हील क्लब शिवपुरी प्राइड ने बढ़ाया बच्चों का मनोबल
शिवपुरी। इनरव्हील क्लब शिवपुरी प्राइड के सदस्यों ने बाल शिक्षा निकेतन स्कूल पहुंचकर छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। दरअसल  26 जनवरी के राष्ट्रीय पर्व पर बाल शिक्षा निकेतन में ‘कला और उद्योग’ की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा परिश्रम और लगन से बनाए गए चित्रकला, उद्योग, प्रतिकृति, प्रारूप आदि की प्रदर्शनी लगाई गई प्रदर्शनी का उद्घाटन इनरव्हील क्लब शिवपुरी प्राइड की अध्यक्ष सरिता गोयल ने फीता काटकर किया । कला के विभिन्न स्वरूपों की आकर्षक छवि इस प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण था जिसमें कुछ प्रमुख कलाएं देखने को मिली जैसे राजस्थान की प्रसिद्ध हस्तकला ‘पिछवाई कला’ जिसमें भगवान कृष्ण के जीवन का चित्रण किया जाता है, गुजरात के कच्छ की ‘लिप्पन कला’ (मिरर वर्क) जिसमें अधिकतर मिट्टी से दीवार पर  काम किया जाता है, बिहार के दरभंगा की ‘मधुबनी कला’ (मिथिला पेंटिंग) जिसमें राम, कृष्ण, मोर, मछली आदि के चित्र बनाए जाते हैं, मध्य प्रदेश की ‘गौड कला’ यह मंडला जिले के आदिवासी जनजाति की कला है, महाराष्ट्र की वर्ली कला आदि के चित्र लगभग 150 से 200  छात्र-छात्राओं ने बनाए इसके अतिरिक्त एंपास पेंटिंग, डॉल वर्क, जूट वर्क, न्यूज़ पेपर वर्क, सुपारी के गणपति आदि से प्रदर्शनी की शोभा में चार चांद लग गए । विद्यालय की कला और उद्योग की अध्यापिका नेहा वशिष्ठ के नेतृत्व में लगाई गई इस प्रदर्शनी की समस्त कलाकृतियां इतनी अधिक सुंदर, अद्भुत, आश्चर्यजनक और एक से बढ़कर एक रोचक थीं कि इनरव्हील क्लब की सदस्यों को विजेता घोषित करने में अत्यंत दुविधा और असमंजस का सामना करना पड़ा। इनरव्हील क्लब शिवपुरी प्राइड ने चित्रकला के लिए पुरस्कार वितरित किए जिसमें प्रथम पुरस्कार सृष्टि धाकड़, द्वितीय पुरस्कार सिद्धि कुशवाह तथा तृतीय पुरस्कार आलिया खान ने प्राप्त किया । विद्यालय की संचालिका बिंदु छिब्बर ने बताया कि आज भारत में विलुप्त होती इन कलाओं को जीवंत करने का इससे उत्तम कोई विकल्प नहीं है कि देश के बच्चों को इन कलाओं के विषय में विस्तृत जानकारी दी जाए तथा इस प्रकार के कार्यक्रम और प्रदर्शनी आयोजित की जाए ताकि हमारे देश की कला और संस्कृति के विषय में अधिक से अधिक लोग जान सके। इनरव्हील क्लब शिवपुरी प्राइड ने विद्यालय की संचालिका बिंदु छिब्बर को उपहार भेंट कर सम्मानित किया तथा क्लब  की वरिष्ठ सदस्य दीप्ति त्रिवेदी एवं डॉ सुनीता गौड़ ने उन्हें विश्वास दिलाया कि इनरव्हील क्लब शिवपुरी प्राइड भविष्य में इस प्रकार के आयोजन और कार्यक्रम में उनके साथ संयुक्त तत्वाधान में कार्य करने को तत्पर रहेगा। इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष सरिता गोयल के साथ दीप्ति त्रिवेदी ,डॉ सुनीता गौड़, बबीता गुप्ता,चेतना गुप्ता,नीलम जैन के साथ संयोगवश रोटरी क्लब के अध्यक्ष जिनेश जैन भी उपस्थित थे।








कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129