शिवपुरी। गणतंत्र दिवस भारत पर्व की संध्या पर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह एवं राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त पाठ्यपुस्तक निगम के उपाध्यक्ष श्री प्रहलाद भारती द्वारा जिला उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य श्री विवेक श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया। शिक्षा के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए आज श्रीवास्तव को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला पुलिस कप्तान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उमराव सिंह मरावी ,एडीएम विवेक रघुवंशी, एसडीएम शिवपुरी गणेश जायसवाल, समस्त प्रशासनिक अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। धमाका संपादक विपिन शुक्ला एवम टीम की ओर से उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई।
इन बेहतरीन कार्यों ने दिलाया सम्मान
ज्ञात रहे श्री विवेक श्रीवास्तव के कार्यकाल में प्रतिवर्ष संस्था के छात्रों द्वारा मध्य प्रदेश की टॉप टेन सूची में अपना नाम दर्ज कराया जा रहा है इस वर्ष मध्य प्रदेश की कक्षा 10 की टॉप टेन सूची में संस्था के 2 छात्रों ने अपना नाम दर्ज करा कर जिले का नाम रोशन किया साथ ही इस वर्ष कक्षा 12 में मुख्यमंत्री मेधावीयोजना लैपटॉप अंतर्गत रिकॉर्ड 287 छात्र-छात्राओं को ₹25000 की राशि प्राप्त हुई है संस्था के अनेक छात्र छात्राओं ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है साथ ही विवेक श्रीवास्तव के कार्यकाल मेंविद्यालय की अधोसंरचना मैं भी अभूतपूर्व परिवर्तन हुआ है

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें