कोटा। 'पठान' के शो में जमकर हंगामा हो गया। 700 की जगह 1500 टिकिट बेच दिए जाने के चलते जब लोगों को सीट नहीं मिली तो लोग बिफर गए और शाहरुख के फैंस ने हंगामा खड़ा कर दिया। गुस्साए दर्शकों ने टिकट के पैसों की वसूली के लिए लूटपाट करते हुए अपना गुस्सा टॉकीज की केंटीन पर उतारा और समोसा, पॉपकॉर्न, कोल्ड ड्रिंक लूट लिए। जिसे जो हाथ लगा वो ले भागा। थिएटर के सामान के साथ वहां की कैंटीन को भी भीड़ ने लूट लिया। नतीजे में स्टाफ भाग निकला।
कोटा में जिन थिएटर्स में पठान दिखाई जा रही है वहां के अधिकतर शो हाउसफुल हैं। शहर के स्टेशन रोड स्थित नटराज सिनेमा में गुरुवार रात का जब आखिरी शो शुरू हुआ तो बमुश्किल 10 मिनट ही मूवी चल सकी और हंगामा हो गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हंगामे का मुख्य कारण हॉल में सीटें नहीं मिलना रहा। थिएटर ने सीटों से अधिक संख्या में टिकट बेच दिए जिससे कि लोगों को बैठने की जगह नहीं मिल सकी। पहले तो कुछ देर लोग थिएटर के स्टाफ से बहसबाजी करते रहे, लेकिन इसके बाद उन्होंने पैसे वापसी की मांग को लेकर हंगामा कर दिया।
स्टाफ बोला हमें जानकारी नहीं
मूवी देखने पहुंचे लोगों ने बताया कि जब थिएटर एंट्री की भी बहुत भीड़ थी और स्टाफ बिल्कुल मदद नहीं कर रहा था। सीटें नहीं मिलने की शिकायत पर भी स्टाफ ने अधिक ध्यान नहीं दिया। जब पैसे वापस नहीं किए गए तो कुछ लोगों ने तोड़फोड़ शुरू कर दी।
वहीं, स्टाफ ने बताया कि थिएटर में 700 लोगों को बिठाने की कैपिसिटी है, लेकिन कैसे 1500 टिकट बेचे गए इसकी जानकारी नहीं है। उन्होंने बताया कि वे लोगों को समझा ही रहे थे कि हंगामा हो गया। यहां जमकर तोड़फोड़ की गई और लोग कई सामान भी लूट ले गए। कैंटीन में रखे सभी सामान को लेकर भीड़ भाग गई।पैसे वापसी पर अड़े लोग
तोड़फोड़ होता देख पुलिस को सूचना दी गई। करीब दस बजे पहुंची पुलिस ने सैकड़ों लोगों की भीड़ को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग लगातार पैसे वापसी की मांग पर अड़े रहे। इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने थिएटर संचालकों से बात की और लोगों की डिमांड के बारे में बताया। रिफंड मिलने का तय होने के बाद ही कुछ लोग वहां से जाने को तैयार हुए।जयपुर में 1100 रुपए तक फिल्म का टिकट जयपुर में पठान फिल्म के टिकट प्राइज के भी रिकॉर्ड टूट गए हैं। पहली बार किसी फिल्म के टिकट प्राइज 1100 रुपए तक पहुंच गए हैं। जयपुर के आइनॉक्स जीटी सेंट्रल में सबसे महंगा टिकअ है। यहां प्राइज इतने ज्यादा होने के बावजूद यहां पिछले तीन दिन से शो हाउसफुल हैं।
फिल्म विशेषज्ञों की मानें तो जयपुर में फिल्म टिकट की प्राइज इतने हाइक पर नहीं पहुंची है, इससे पहले 700 से 800 रुपए तक का टिकट फिल्मों के लिए लग चुका है। केजीएएफ-2 और ब्रह्मास्त्र फिल्मों के लिए भी टिकट प्राइज बढाए गए थे, लेकिन वे इस लेवल पर नहीं थे।
फिल्म वितरक राज बंसल ने बताया कि पठान ने सिनेमाघरों के सभी रिकॉर्ड्स को ब्रेक कर दिया है। जहां एक तरफ रिकॉर्ड ओपनिंग हुई है, वहीं वीकेंड्स तक एडवांस बुकिंग में उछाल देखने को मिला है। जयपुर में अधिकांश स्क्रीन पर सिर्फ पठान की स्क्रीनिंग हो रही है। दर्शकों के रेस्पॉन्स को देखते हुए अन्य फिल्मों की जगह पठान को ही स्क्रीन मिल रही है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें