मकरोनिया। विगत दिनों मकरोनिया क्षेत्र के संत रविदास वार्ड क्रमांक 16 निवासी ममता पटेल की 16 वर्षीय नाबालिक पुत्री प्रियंका पटेल के अपहरण के मामले में आम आदमी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी हो गई है । मामले के बारे में जानकारी लेने के उद्देश्य से आम आदमी पार्टी के शहरी जिला अध्यक्ष अभिषेक अहिरवार सहित पार्टी के कई पदाधिकारी पीड़ित परिवार के सदस्यों को लेकर मकरोनिया थाना पहुंचे । जहां पर थाना प्रभारी अनुपस्थित होने की वजह से आप पदाधिकारी और पीड़ित परिवार के सदस्य दिन भर थाने में ही बैठे रहे । थाना प्रभारी से फोन पर बात करने पर उन्होंने शाम 7 बजे मिलने का कहा जिससे सभी आप पदाधिकारी थाने में ही थाना प्रभारी के आने तक रुके रहे । शहरी जिला अध्यक्ष अभिषेक अहिरवार ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि ममता पटेल की नाबालिक पुत्री का अपहरण दिनांक 9 जनवरी को हुआ था जिसकी एफ आई आर पीड़ित परिवार द्वारा मकरोनिया थाने कर दी गई थी लेकिन आज 5 दिन के बाद भी पुलिस अधिकारियों द्वारा मामले में कोई कार्यवाही नहीं की गई है ।उन्होंने कहा कि मकरोनिया क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियां लगातार बढ़ती जा रही है जिस पर मकरोनिया पुलिस को लगाम लगानी चाहिए । जिला प्रचार सह मंत्री बदन अहिरवार ने मांग करते हुए कहा कि मकरोनिया पुलिस नाबालिक बालिका का जल्दी से जल्दी पता लगाकर परिवार को सुपुर्द करे और दोषी पर कार्यवाही कर सख्त सजा दी जाए। आप पदाधिकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मामले पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आम आदमी पार्टी पुलिस प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगी जिसकी सारी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी इस दौरान मुख्य रूप से शहरी जिला अध्यक्ष अभिषेक अहिरवार , जिला मीडिया प्रभारी लक्ष्मीकांत राज , जिला प्रचार मंत्री सुरेश गुप्ता , जिला प्रचार सह मंत्री बदन अहिरवार , मनोज अहिरवार , राहुल वाल्मीकि , राहुल चौधरी , महेंद्र अहिरवार , भूपेंद्र अहिरवार राकेश पटेल सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें