Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका ग्रेट: ऊंचाई, आपदा और विपरीत परिस्थिति में कैसे करें बचाव, बच्चों को किया प्रशिक्षित

सोमवार, 2 जनवरी 2023

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। गुरूनानक इंटरनेशनल स्‍कूल में 25 दिसम्‍बर से 31 दिसम्‍बर 2022 तक एडवेंचर से भरपूर शानदार सप्ताह रहा। समापन समारोह में SSP शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल ने शिरकत की। एडवेंचर कैंप में शिवपुरी के विभिन्‍न स्‍कूलों के 200 बच्‍चों ने भाग लिया। इस कैंप में बच्‍चों को होने वाली आपदा में कैसे बचाब किया जा सकता है, इस बारे में जानकारी दी गई और साथ ही साथ ऊचाई और विपरीत परिस्थिति में कैसे बचाब किया जाए, इसके लिए उन्‍हें विभिन्‍न प्रकार का प्रशिक्षण दिया गया। 
बच्चों को बताई ये तरकीब
 1.बैलेंसिंग बर्मा ब्रिज 2. बर्मा ब्रिज 3. सुईंग ब्रिज 4. बेलेंसिंग वुड  5. होरिजोंटल नेट क्रॉसिंग 6. वर्टीकल नेट क्‍लाइम्बिंग 7. स्‍लैटिंग नेट क्‍लाइम्बिग 8. जिग जैग ब्रिज क्रॅासिंग 9. लेडर ब्रिज क्रॅासिंग 10. बेलेंसिंग लेडर ब्रिज 11. टनल क्रॅासिंग 12. बेलेंसिंग लाईन 13. बेलेंसिंग टायर 14.टाईरोलीन 15. पैरेलल रोप क्रॅासिंग 16.जिपलाईन 17. जिप साईकिलिंग 18. वॅाल क्‍लाइम्बिंग 19. वॅाल रैपलिंग 20. कमांडो क्रोल 21.इस्किपिंग नेट 22.को-औरडिनेशल नेट 23. ऐयर रैपलिंग 24.लेडर क्‍लाईम्विंग 25.रिंग पासिंग।
शुभारंभ और समापन
ऐडवेंचर कैंप का शुभारम्‍भ जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमान समर सिंह राठौर जी और जिला परियोजना समनवयक अधिकारी श्रीमान अंगद सिंह तोमर जी द्वारा किया गया। ऐडवेंचर कैंप का समापन समारोह जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमान राजेश सिंह चंदेल जी द्वारा किया गया। और उनके द्वारा बच्‍चों को सर्टिफिकेट वितरण किए गए, और उन्‍होंने बच्‍चों को प्रोत्‍साहित भी किया। ऐडवेंचर इंस्‍ट्र्रक्‍टर साविर खान ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिगणों को विभन्‍न संसाधनों और टेक्‍नीकल इक्‍यूपमेंट के बारे में जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक ने स्‍कूल चेयरमैन श्रीमान महेन्‍द्र अरोरा जी, स्‍कूल डायरेक्‍टर महिपाल अरोरा जी व स्‍कूल प्रिंसीपल श्रीमती कीर्ति चावला जी, को बहुत बहुत बधाई दी। और समय-समय पर इसी तरह बच्‍चों के लिए ऐडवेंचर कैम्‍प का आयोजन होता रहें, जिससे यह बच्‍चे भबिष्‍य में देश सेवा करने के लिए तत्‍पर रहें।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129