
धमाका बड़ी खबर: पिपरसमा कृषि उपज मंडी में आज नगर के व्यापारियों ने चोरी का खुलासा न होने के विरोध में काली पट्टी बांधकर काम किया
शिवपुरी। पिपरसमा कृषि उपज मंडी में आज नगर के व्यापारियों ने चोरी का खुलासा न होने के विरोध में काली पट्टी बांधकर काम किया। बीते दिनों एक व्यवसाई के गोदाम का ताला तोड़कर 100 बोरी सोयाबीन और तुअर दाल चोरी कर ली गई थी। जिसकी कीमत तीन लाख बताई जा रही हैं। जिसके बाद देहात थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी गई लेकिन आज तक चोर नहीं पकड़े गए और न ही माल बरामद हुआ जिसके विरोध में आज व्यवसाइयो ने पहले तो खरीद बंद रखी थी आज एसडीएम गणेश जायसवाल ने जब चोरी का जल्द खुलासा होंने का भरोसा दिया तो व्यवसाई विरोध जताते हुए काली पट्टी बांधकर काम करते नजर आए। व्यापारियों का कहना हैं की अगर पुलिस ने जल्द ही चोरी बरामद नहीं की और मंडी की सुरक्षा चौकस नहीं हुई तो हम खरीदी बंद हड़ताल शुरू कर देंगे। उक्त चोरी की घटना को पुलिस हल्के में ले रही हैं और कोई कारवाई नहीं की। उन्होंने मंडी सचिव हरेंद्र सिंह पर गंभीर आरोप जड़े।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें