Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: केंद्रीय मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया ग्वालियर व्यापार मेले का उदघाटन, अन्य कार्यक्रमों में भी हुए शामिल

शनिवार, 7 जनवरी 2023

/ by Vipin Shukla Mama
ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया दो दिन के तूफानी दौरे पर ग्वालियर पहुंचे। श्रीमंत माधवराव सिंधिया व्यापार मेले का उदघाटन किया। सीएम शिवराज एवम नरेंद्र सिंह वर्चुअली शामिल हुए। द ग्रेट सिंधिया ने कहा की माधवराव प्रथम ने 1905 में इस मेले की शुरुआत की थी। पशु मेले से शुरू होकर उसे व्यापार मेले का आधुनिक रूप दिया। उसी दौर में मेले की पक्की दुकानें, नाली, सड़कें और टॉयलेट बने। बाद में पूज्य पिताजी ने इस मेले को दिल्ली के मेले से जोड़ा था। जिससे इसका आकार बड़ा हुआ। ये सिर्फ तानसेन की नगरी ग्वालियर नहीं बल्कि समूचे अंचल ही नहीं बल्कि प्रदेश के लोगों को एक माला की तरह जोड़ता हैं और हमारी संस्कृति सभ्यता के भी दर्शन कराता हैं। पचास प्रतिशत छूट के लाभ से बीते तीन साल पहले अच्छा व्यापार हुआ था। छुट दिए जाने और पिताजी के नाम पर मेला आयोजित किए जाने को लेकर सिंधिया ने सीएम शिवराज सिंह का आभार जताया।  उम्मीद हैं की इस बार और भी बेहतर व्यापार हो सकेगा और सभी इस मेले का लाभ उठाएंगे। उन्होंने विस्तार से कई बाते कहीं, सुनिए। 
अन्य कार्यक्रम में भी शामिल हुए द ग्रेट सिंधिया
कार्यक्रम की शुरुआत जय विलास पैलेस पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात से हुई। आज अनुसूचित जनजाति समाज के साथ कुछ स्नेहशील क्षण देखने को मिले। जब महिलाओं ने कहा - हमारा कोई नेता नहीं हैं। द ग्रेट सिंधिया ने कहा “मैं हूँ ना आपका नेता”, तो महिला बोली आप तो हैं ही हमारे नेता। इस दौरान सेल्फी भी ली। 
इसके बाद द ग्रेट सिंधिया भितरवार के लिए रवाना हुए। जहां आज रु 82 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाली 32 km की चीनौर-करहिया-भितरवार सड़क की स्वीकृति मिलने पर आयोजित 'आभार सभा' में शामिल होकर की। द ग्रेट सिंधिया ने इसके लिए केंद्रीय मंत्री श्री @nitin_gadkari जी का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया। 
इससे भितरवार-ग्वालियर के बीच संपर्क मज़बूत होगा व कई गाँवों को लाभ मिलेगा। इस अवसर पर सांसद श्री @VivekShejwalkar जी, श्री कौशल शर्मा जी, श्री मोहन सिंह राठौर जी, श्रीमती @ImartiDevi जी, श्री ओ पी एस भदौरिया जी, श्री सुरेश धाकड़ जी सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।
इसके बाद द ग्रेट सिंधिया फूलबाग पहुंचे और आज रु 112 करोड़ की लागत से तैयार ग्वालियर के हृदयस्थल, फूलबाग स्थित 132 KV सबस्टेशन के भूमिपूजन में सम्मिलित हुये। ग्वालियर में ये पहला, और प्रदेश में तीसरा सबस्टेशन है। 
इससे शहर की बिजली वितरण व्यवस्था में सुधार आएगा और साथ ही वोल्टेज और ट्रिपिंग की समस्या भी दूर होगी।


कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129