
धमाका ग्रेट: कन्या महाविद्यालय में खेलो इंडिया यूथ गेम्स एंथम सॉन्ग के प्रेजेंटेशन के साथ खेल प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
शिवपुरी। शासकीय कन्या महाविद्यालय शिवपुरी में आज खेल मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधियाजी के निर्देशन में खेलों इंडिया की मेजबानी कर रहे मध्यप्रदेश में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स के अंतर्गत प्रमोशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक श्री राजेश चंदेल जी विशेष अतिथि के रूप में एसडीएम श्री गणेश जायसवाल एवं श्री केपी परमार नगर मंडल अध्यक्ष विपुल जेमिनी नगर मंडल अध्यक्ष विमलेश गोयल जी संजय गौतम जी खेल अधिकारी श्री केके खरे एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम जनभागीदारी अध्यक्ष डॉ रश्मि गुप्ता एवं महाविद्यालय प्राचार्य डॉ एनके जैन के निर्देशन में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में एंथम सॉन्ग के प्रेजेंटेशन के साथ खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। विजेता उप विजेता टीमों को शील्ड प्रदान की गई इस कार्यक्रम में महाविद्यालय स्टाफ के साथ ही महाविद्यालय की छात्राओं व अनेक संस्था से आए हुए छात्र-छात्राओं ने भागीदारी की कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर ज्योत्सना सक्सेना द्वारा किया गया।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें