शिवपुरी। जेसीआई शिवपुरी स्वर्णा द्वारा होटल पीएस रेसीडेंसी में न्यूजीलैंड में कॉमनवेल्थ पावरलिफ्टिंग कंपटीशन में 'चार गोल्ड मेडल' विजेता शिवपुरी की बेटी मुस्कान शेख का सम्मान किया गया एवं उनके पापा दारा खान भी उपस्थित रहे मुस्कान ने कहा कि आप अपने बच्चो को आगे बढ़ने से रोके नही बल्कि उनको कुछ करने के लिए बढ़ावा दे उनकी जिस में रुचि है उस काम को करने की अनुमति दे उनको सपोर्ट करें और उनका मार्गदर्शन करें ताकि वह अपनी क्षमताओं को बढ़ाकर देश के लिए कुछ बड़ा कर सकें। स्पोर्ट्स ही नहीं हर क्षेत्र में संभावनाएं हैं बस जरूरत है हमको अपने बच्चों की काबिलियत को पहचानने की और उन्हें सही दिशा देने की।
मुस्कान के पापा यूनिवर्सल ह्यूमन राइट काउंसिल प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद दारा खान ने मातृशक्ति को प्रणाम करते हुए कहा कि देश का भविष्य आपके हाथों में हैं आपको अपने बच्चों को पहचानते हुए उनको सपोर्ट करना है और उनकी हर एक्टिविटी पर नजर रखना है अच्छे काम को प्रोत्साहित करना है और गलतियों पर डांटना भी आवश्यक है। ताकि बच्चे सही गलत को पहचान करअनुशासित जीवन जीना सीख सकें।
जेसीआई अध्यक्ष जेसी प्रियंका शिवहरे ने मुस्कान का स्वागत करने के बाद कहा कि हम गौरवान्वित हैं कि हमारी शिवपुरी जिले की बेटी ने इंडिया के लिए 4 गोल्ड मेडल हासिल किए पावर लिफ्टिंग में और देश का नाम रोशन किया ।
इस प्रोग्राम में, सचिव जेसी आरती जैन , आईपीपी जेसी आशु अग्रवाल , कोषाध्यक्ष जेसी रुचि मंगल , जेसी स्मिता सिंघल , जेसी रस्मी गोयल ,जेसी तनुजा गर्ग , जेसी प्रियंका सोनी ,जेसी सरला वर्मा , जेसी बबिता अग्रवाल , जेसी अंजना अग्रवाल , जेसी संध्या मित्तल , जेसी रिजवाना खान , जेसी भारती सोनी , जेसी दीपिका सक्सैना, जेसी चेतना गुप्ता , जेसी संतोष गुप्ता , जेसी सोनिया बोबल, जेसी अंजू कुशवाह , जेसी अंशु अग्रवाल , जेसी बबिता बिंदल ,जेसी सुनीता दहिया , जेसी सपना शर्मा , जेसी माधवी सोनी ,जेसी नीता श्रीवास्तव, जेसी कुसुमलता राठौर , जेसी नीतू शिवहरे , जेसी निशा गोयल , जेसी प्रियंका सोनी आदि शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें