Responsive Ad Slot

Latest

latest

गायत्री हेल्थ (एक्युप्रेशर) पार्क के श्रीराम ग्रन्थालय स्वाध्याय एवं साधना केन्द्र का शुभारम्भ किया एसएसपी राजेश चन्देल ने

सोमवार, 9 जनवरी 2023

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। गायत्री हेल्थ (एक्युप्रेशर) पार्क के श्रीराम ग्रन्थालय स्वाध्याय एवं साधना केन्द्र का शुभारम्भ एसएसपी राजेश चन्देल ने किया।
शिवपुरी के मानस भवन के सामने स्थित गायत्री हेल्थ पार्क में हरिद्वार से आए पं. संदीप पांडे जी एवं उनके सहयोगी परिजन की गायत्री तीर्थ यात्रा रेली की गरिमामय उपस्थिति में शिवपुरी जिले के सहज सरल एसएसपी श्री राजेश सिंहं चन्देल जी मुख्य आथित्य में शुभारम्भ हुआ। ग्रंथों का संकलन
उक्त केन्द्र में स्वाध्याय हेतु वेद-पुराण उपनिषदों के साथ जीवन साधना हेतु गायत्री परिवार के संस्थापक आचार्य पं. श्रीराम शर्मा द्वारा रचित "वाडगमय" आप ग्रन्थो के हिन्दी भाषा सहित ग्रन्थों का संकलन किया गया है। बालपयोगी, योग, चिकित्सा वेद, पुराण, उपनिषदों की प्रतियों ज्योतिष महापुरूषों की जीवन गाथा एवं विभिन्न ज्ञानवर्धक पत्रिकायें आदि उपलब्धता रहेगी।
स्वाध्याय केन्द्र का समय शाम 4 से 6 बजे रहेगा। सदस्यता ग्रहण करने वाले परिजनों को पुस्तकें घर ले जाने हेतु उपलब्ध कराई जावेगी। केन्द्र की व्यवस्था हेतु श्री विद्याधर शुक्ला, श्री शंभू पाठक, अतुल शर्मा योग प्रशिक्षक श्री मुरारीलाल कुशवाह एडवोकेट ने योगदान देने का संकल्प लिया।लोकार्पण समारोह केन्द्र स्थापना हेतु विशेष सहयोगी समाज सेवी श्री आलोक इन्दोरिया, डॉ. पी.के. खरे, राहुल गंगवाल, वीरेन्द्र शिवहरे, मथुरा प्रसाद गुप्ता, डॉ. नीति, श्रीमति रागिनी गंगवाल मांगीलाल शर्मा, अनिल रावत, रघुराज सिंह, श्रीमती श्वेता गंगवाल, श्रीमती पुष्पा खरे, धर्मेन्द्र कुशवाह, गोवर्धन शर्मा, घनश्याम बालीठिया धर्मेन्द्र जैन संतोष शिवहरे एवं गायत्री परिजन स्वाध्याय केन्द्र स्थापना के साक्षी बने पुलिस अधीक्षक चंदेल स्वाध्याय केन्द्र के प्रथम स्वाध्यायी एवं सत्संगी बने शान्ति कुंज के विद्ववानो का 1 पुष्पाहार से स्वागत किया।









कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129