शिवपुरी। राज्य कर्मचारी संघ शिवपुरी के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी का एक तीखा बयान सामने आया हैं। उन्होंने बदरवास के BEO
विकास खंड शिक्षा अधिकारी पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से उनके विरुद्ध ठोस कारवाई किए जाने की मांग की है। प्रेस को जारी बयान में रघुवंशी ने कहा की
बदरवास के विकास खंड शिक्षा अधिकारी की मनमानी, असुनवाई और काम में लेट लतीफी से शिक्षक परेशान हैं। ये अधिकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों यहां तक कि एसडीएम कोलारस अनुविभाग की सहमति को भी नकार देते हैं। जब इनसे, राज्य कर्मचारी संघ मान्यता प्राप्त संगठन के विकासखंड बदरवास के अध्यक्ष श्री शिशुपाल सिंह यादव मिलने पहुंचे। बताया की एक आवश्यक कार्य से उनका आना हुआ हैं। एक शिक्षक बीएलओ के दायित्व से निवृत होना चाहते थे और उनकी जगह पर बी एल ओ का कार्य करने 2 शिक्षक भी तैयार थे। इतना ही नहीं उन्होंने कोलारस के एसडीएम की सहमति भी ले ली थी जिसके उपरांत विकासखंड शिक्षा अधिकारी से जब मिलने उनके कार्यालय बदरवास पर गए तो राज्य कर्मचारी संघ के विकास खंड अध्यक्ष को विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने 1 घंटे तक इंतजार करवाया और उसके बाद जब उन्हें उपरोक्त संबंध में अवगत कराया तो उनकी बात पर अपनी असहमति व्यक्त कर दी। धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी जिला अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संघ शिवपुरी ने कहा हैं की विकास खंड शिक्षा अधिकारी बदरवास नोटशीट को 1 महीने तक रोके रहते हैं। कभी नोट लगाते हैं तत्पश्चात कहीं जाकर कुछ होता है। पूरा विकास खंड इन से परेशान है। शिक्षा विभाग का एक भी व्यक्ति संतुष्ट नहीं है इनकी कार्यशैली से।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें