Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: एसएसपी राजेश सिंह की टीम को सफलता, शिवपुरी पुलिस ने जैन मंदिर चोरी का किया खुलासा, जैन समाज ने कहा, शुक्रिया

शुक्रवार, 13 जनवरी 2023

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। नगर के छतरी जैन मंदिर से बीते रोज चोरी हुईं दो मूर्तियां और गल्ला पेटी बरामद कर शिवपुरी पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी राजेश सिंह चंदेल ने इस चैलेंजिंग चोरी को लेकर दस हजार का इनाम भी घोषित किया था। साथ ही देहात, कोतवाली और फिजिकल की तीन टीमों के साथ सायवर टीम को एक्टिव किया, नतीजे में सफलता हाथ लगी। इस बात की जानकारी मिलते ही जैन समाज आंदोलन किए जाने की रणनीति को छोड़कर कंट्रोल रूम पहुँच गया और कंट्रोल रूम पर जैन समाज के प्रमुख सूर्य कुमार जैन, प्रेम स्वीट्स के मालिक प्रेम कुमार जैन, राजकुमार जैन, ट्विंकल जैन,  प्रकाश चंद्र जैन, राकेश आमोल, रिंकू जैन, महेंद्र जैन भईयन, डिंपल जैन, आरआरबी बैंक के अधिकारी श्री जैन आदि ने एसएसपी राजेश सिंह को चोरी के खुलासे पर बधाइयां दी और मिठाई खिलाकर माला पहनाई।
प्रेस वार्ता में कलेेक्टर अक्षय सिंह, एएसपी प्रवीण भूरिया भी मोजूद रहे।
चोरी की वारदात पता जल्द लगवाने के लिए मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने एसएसपी चंदेल से कहा था आज जब सफलता मिली तो उन्होंने शिवपुरी पुलिस को धन्यवाद दिया। 
सात आरोपियों ने मिलकर की वारदात, सागर के आरोपियों को शिवपुरी, करैरा के युवकों ने बुलवाया
शिवपुरी पुलिस की बड़ी कार्यवाही, छत्री जैन मंदिर से चोरी गयी भगवान की मूर्तियों को शिवपुरी पुलिस ने 48 घंटे के भीतर बरामद कर पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार।
घटना दिनांक 11.01 23 की तड़के सुबह शिवपुरी वरि पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल को सूचना मिली की गुरुद्वारा चैराहा स्थित देहात थाना के क्षेत्रांतर्गत जैन मंदिर में चेरी से गई है। घटना पर तत्काल वरि अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल ने शहर के तीनों थाना प्रभारी एवं एसडीओपी शिवपुरी को मौके पर बुलाकर घटना स्थल का सूक्ष्मता से मौका मुआयना किया। मामले को प्राथमिकता पर लेते हुये अधीनस्थ अधिकारियों को घटना को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये और शीघ्र खुलासे के आदेशित किया। वरि पुलिस अधीक्षक से मिले निर्देशानुसार, अति. पुलिस शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया एवं एसडीओपी शिवपुरी श्री अजय भार्गव ने अपनी टीम के अधिकारी कोतवाली अमित भदोरिया देहात टीआई विकाश यादव एवं थाना प्रभारी फिजीकल कृपाल सिंह राठौर एवम टीम सायवर, उक्त थाने के अधिकरियो एवं कर्मचारियों की टीम के साथ मिलकर तलाश प्रारंभ की। पुलिस ने एक अच्छी टीम भावना से कार्य करते हुये सीसीटीव्ही कैमरों एवं सायवर से मिली जानकारी के अनुसार घटना स्थल जैन मंदिर एवं कमलागंज क्षेत्र के मकानों का गोपनीय सर्वे किया। इसी आधार पर शीघ्र यह पता लगा लिया कि घटना में स्थानीय युवकों के साथ दीगर जिले के भी कुछ बदमाश शामिल है। इस क्लू पर काम करते हुये थाना देहात के अपराध क्रमांक 457, 380 भादवि के अज्ञात आरोपियों को खुलासा करते हुये घटना में शामिल सात युवकों में से पांच कर उनके कब्जे से चोरी की गई प्रतिमायें भी बरामद कर ली है।
पूरे घटना क्रम में थाना कोतवाली के प्रआर. 142 नरेष यादव, प्रआर 504 उदल सिंह, आर. 206 भूपेन 767 अजीत राजावत, आर. चा. रामजी पाराषर, आर. चा. गुरमीत सिंह एवं थाना देहात के उनि राम उनि सावित्री लकडा, प्रआर. विनय, अजय शर्मा आर) दिनेश, आर. सुनील भार्गव, आर. शरद यादव तथा थाना फिजीकल के सउनि प्रवीण त्रिवेदी, प्रआर ) उदय सिंह, प्रआर अंजीत तिवारी, आर. पुणे भोला सिंह राजावत, आर. कुलदीप सिंह एवं थाना करेरा के टीआई सतीष सिंह चोहान एवं महिला प्रआर अभयराज सिंह, आर सेनू पाण्डेय, आर. देवेश तोमर एवं आर. सतेन्द्र सिकरवार एवं क उनि ब्रजेन्द्र सिंह राजपूत, आर. नंदकिशोर राठौर एवं सायबर सेल के प्रआर, देवेन्द्र सेन प्रआर आर, जलज रावत, धर्मेन्द्र परमार की भूमिका महत्वपूर्ण एवं सराहनीय रही है एवं श्री ने हित मिश्रा जिला सागर एवं उनके स्टाफ की भी सराहनीय भूमिका रही है। वरि पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह ने सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को दस हजार रूपये नगद इनाम की घोषणा  की है।
ये था मामला
बता दें की शहर के बीच स्थित गुरुद्वारे के पास श्री पार्श्वनाथ जिनालय छतरी मंदिर जिसे छतरी जैन मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। गुजरी 10 एवम 11 जनवरी की रात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया था। उन्होंने 2008 में यहां स्थापित की गई दो अष्ट धातु की प्रतिमाएं चुरा ली एवं नीचे प्रथम मंजिल पर स्थित श्री शांतिनाथ जिनालय के अंदर रखी गुल्लक को तोड़ा और उसमें रखी नकदी चुरा ले गए। पुलिस फोर्स एसएसपी राजेश चंदेल, कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह मौके पर पहुंचे थे। पुलिस ने प्रतिमा बरामद किए जाने का भरोसा दिलाया था जो सच साबित हुआ। 








कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129