करैरा। जिले के होनहारों के कमाल लिखते हुए हमारी कलम भी इतरा जाती हैं। अब राष्ट्रीय स्तर की इंस्पायर अवार्ड मानक योजना में केंद्रीय विद्यालय आईटीबीपी करैरा के कक्षा 9 अ में अध्ययनरत छात्रा ऋतिका तिवारी पुत्री पत्रकार नरेन्द्र तिवारी का चयन हुआ है। इस उपलब्धि पर ऋतिका को प्रमाणपत्र के साथ 10 हजार रुपए नगद पुरस्कार के रूप में बैंक खाते में जमा होंगे। ऋतिका ने इस योजना में कम जगह ( घर या किचिन गार्डन) में ज्यादा से ज्यादा पौधों को लगाने ड्रिप एरिक्शन का मॉडल तैयार किया था जिसमें कम पानी की उपलब्धता में ज्यादा पौधों को संरक्षित किया जा सके। इस योजना में आगे कुछ बच्चों के मॉडल का राष्ट्रीय स्तर के लिए भी चयन होगा जिसमें चयनित होने के उपरांत उन्हें राष्ट्रपति द्वारा सम्मान के साथ विदेश यात्रा का अवसर मिलेगा। ऋतिका ने यह तैयारी विद्यालय प्राचार्य दर्शन लाल मीणा एवं विज्ञान शिक्षिका कमलेश कुशवाह के निर्देशन में की। अवसर पर विद्यालय समिति अध्यक्ष डीआईजी आरटीसी सुरेंद्र खत्री व स्टाफ ने हर्ष व्यक्त किया है।
प्रतिभावान विद्यार्थियों को मिलता है राष्ट्रीय स्तर पर मंच
इंस्पायर अवार्ड मानक विद्यार्थियों के नवाचारी प्रोत्साहन के लिए एक अभिनव योजना है। इसमें पुरस्कार के साथ साथ राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित प्रतिभागियों के मॉडल को आईआईटी व एनटीए जैसे संस्थानों के तकनीकी सहयोग और मार्गदर्शन में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रदर्शित किया जाता है। यह कार्यक्रम स्कूलों के सृजनात्मक सोच वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों मंच प्रदान करता है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें