शिवपुरी। सपाक्स पार्टी जिला शिवपुरी ने शिवपुरी रेलवे स्टेशन का नामकरण महान स्वतंत्रता सेनानी "तात्या टोपे" के नाम पर कराने की मांग की है। इसे लेकर एक ज्ञापन 14 जनवरी को शिवपुरी दौरे पर आए सांसद केपी यादव को सौंपा।
महेन्द्र कुमार दुबे (जिला संयोजक), गजेन्द्र सिंह सोलंकी (जिला अध्यक्ष), सूरज जैन
(जिला कोषाध्यक्ष) ने ज्ञापन में लिखा हैं की अभी हाल में झाँसी रेलवे स्टेशन का नाम 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की वीरांगना लक्ष्मी बाई के नाम पर हुआ है!
हमारी शिवपुरी भी 1857 की क्रांति के महान योद्धा तात्या टोपे की बलिदान स्थली है। अतः शिवपुरी के रेलवे स्टेशन का नाम महान स्वतंत्रता सेनानी तात्या टोपे के नाम पर कराने का कष्ट करें, इससे शिवपुरी की ख्याति भारत ही नहीं सम्पूर्ण विश्व में फैल जाएगी और एक अमिट श्रद्धांजलि होगी!
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें