कोतवाली टीआई अमित भदौरिया ने दबोची कार
रात को वे वजह कार दौड़ने की खबर जब पुलिस को डायल सौ से मिली तो कोतवाली टीआई अमित सिंह भदौरिया ने कार का पता लगाया और फिर अगली रात कार को कब्जे में लिया और कार के मालिक नवीन ओझा के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया।लेकिन कार वाले को भैरों क्यों आए थे ये पता नहीं लगा। उसने शराब पी थी या नशा किया था यह पता नहीं लग सका। ये बात जरूर हैं की चौराहा व्यस्त रहता हैं। बस स्टेंड और रेलवे स्टेशन को जाता हैं। उस पर भी दयाल सो के तैनात रहते इस तरह कानून का मजाक बनाना समझ से परे हैं। पुलिस को चाहिए की जिसने कार रात को दिदाई उसे पकड़कर उसकी डबल रोटी की जमकर सिकाई करे जिससे आगे से उसे भैरों नहीं आएं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें