Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका ग्रेट: हैप्पी रन, हेल्दी फन, हैप्पीडेज के साथ अन्य स्कूल के बच्चों ने लगाई दौड़

मंगलवार, 24 जनवरी 2023

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। लोगों की सेहत व अच्छे स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए हैप्पीडेज विद्यालय ने आज दिनांक 24.01.2023 को प्रातः 10 बजे हैप्पी रन, हैल्दी फन मिनी मैराथन का आयोजन किया। जिला कलेक्टर शिवपुरी अक्षय सिंह व पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह द्वारा हरी झण्डी दिखाकर मिनी मैराथन की शुरूआत की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि NCC शिवपुरी के कमाण्डर अधिकारी श्री सुदीप्ता घोष, दीवान श्री अरविन्द लाल जी, विद्यालय संचालिका श्रीमती गीता दीवान जी विद्यालय प्राचार्या श्रीमती अंजु शर्मा, हैप्पीडेज विद्यालय व अन्य विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में हैप्पीडेज विद्यालय व शहर के अन्य स्कूलों के कक्षा 6 से 12 तक के लगभग 400 छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। यह प्रतियोगिता 2 चरणों में सम्पन्न हुई, प्रथम चरण (3 कि.मी.) में कक्षा 6 से 8 के बालक एवं कक्षा 6 से 12 की बालिकाओं ने भाग लिया, जो तात्या टोपे स्मारक से प्रारम्भ होकर हॉस्पिटल चौराहा, सब्जी मंडी, कोर्ट रोड़, माधव चौक, गुरूद्वारा, राजेश्वरी रोड़ से होते हुए तात्या टोपे स्मारक पर समाप्त हुई द्वितीय चरण (5 कि.मी.) में कक्षा 9 से 12 के छात्रों ने भाग लिया जो तात्या टोपे स्मारक से प्रारम्भ होकर हॉस्पिटल चौराहा, कोतवाली रोड़, कस्टम गेट अनाज मंडी, हंस बिल्डिंग, लक्ष्मी निवास, माधव चौक, गुरूद्वारा, राजेश्वरी रोड़ से होते हुए तात्या टोपे स्मारक पर समाप्त हुई। बालिका वर्ग में प्रथम स्थान ज्योति राठोर, द्वितीय स्थान अंकिता राय, तृतीय स्थान चांदनी रजक, जूनियर बालक वर्ग में प्रथम ध्यानेन्द्र गुर्जर, द्वितीय ओम लोधी, तृतीय विशाल धाकड़, सीनियर बालक वर्ग में प्रथम कृष्णा समाधिया, द्वितीय हेतराम कुश्वाह, तृतीय गगनदीप दीवान रहें। सभी विजेतायों को विद्यालय की ओर से ट्रेकसुट व प्रत्येक वर्ग में प्रथम 15 प्रतिभागियों को टीशर्ट दी गई। विद्यालय संचालिका श्रीमती गीता दीवान जी ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद देते सभी बच्चों का उत्साह वर्धन किया व उनके अच्छे स्वास्थ्य व उज्ज्वल भविष्य की कामना की राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया व अन्त में सभी प्रतिभागियों को स्वल्पाहार वितरित किया गया।










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129