शिवपुरी। अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा द्वारा ज़न चेतना यात्रा निकाली गई। इस यात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया।
यात्रा के नगर आगमन पर प्रदेश अध्यक्ष गौरव चौरसिया (विक्की) ने बताया कि यात्रा का भव्य शुभारंभ माँ नर्मदा पुरम से 30 अक्टूबर को हुआ।य़ह मध्य प्रदेश के 25 जिलों मे घूम कर 26 वाँ जिला शिवपुरी पहुची। इस यात्रा का उद्देश्य मध्य प्रदेश मे barai, चौरसिया, tamoli, भारद्वाज, कुमावत, नाग बंसी, चौरसिया आदि नाम से जाने वाले असंगठित
समाज को संगठित करना जनसंख्या की दृष्टिकोण से लोकतंत्र में सहभागिता पाना है। चौरसिया समाज के जनक चौरासी महाराज आशिर्वाद से 8 जनवरी को सुबह 11 बजे शिवपुरी आगमन पर प्रदेश अध्यक्ष गौरव
चौरसिया विकी भव्य स्वागत किया गया। उसके बाद में राजश्री मंदिर से अस्पताल चौराहे माधव चौ हुए दुर्गा मठ में रैली का समापन हुआ।
इसमें अध्यक्ष श्री केशव चौरसिया एव संरक्षक श्री घन श्याम चौरसिया सचिव जयदीप चौरसिया सुनील चौरसिया रामू चौरसिया उपाध्यक्ष सुन्दर लाल चौरसिया, फुल चंद चौरसिया, राजेन्द्र चौरसिया नंद किशोर चौरसिया अमित, आधाराम चौरसिया आदि समस्त चौरसिया समाज उपस्थित रहा।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें