Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका डिफरेंट: कलेक्टर अक्षय की पाती शिक्षकों के नामएक शानदार संदेश, राष्ट्रहित में करें योगदान, बच्चों के बेहतर भविष्य का करें निर्माण

गुरुवार, 12 जनवरी 2023

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। जिला कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह अनूठे कार्यों के लिए भी पहचाने जाने लगे हैं। उनकी हर अदा लोगों को भाने लगी हैं। इसी क्रम में आज उन्होंने जिले के शिक्षकों के नाम एक पत्र जारी किया हैं। उसके गहरे अर्थ शिक्षकों को उनके दायित्व का बोध कराने पर्याप्त जान पड़ते हैं। कुल मिलाकर एक शानदार संदेश राष्ट्रहित में करें योगदान, बच्चों के बेहतर भविष्य का करें निर्माण।
पढ़िए पत्र
"विद्योधार - शिक्षा से जीर्णोद्धार"
आदरणीय शिक्षक,
आपको विदित है कि जिस महान कार्य के लिए आपको चुना है वह श्रेष्ठ कर्म है जीवन देने वाले ने जीवन निर्माण के शेष कार्य को पूर्ण करने के उद्देश्य से शिक्षण जैसे पुनीत कार्य के लिए आपको माध्यम बनाया है वास्तव में बच्चों को शिक्षित कर उनके जीवन निर्माण में आपका महत्वपूर्ण योगदान है आपका यही प्रयास रहता है कि शिक्षा ग्रहण कर हर बच्चा श्रेष्ठ बने और अपने भावी जीवन की सफलता को प्राप्त करने के योग्य बने, यही शिक्षा की नियति एवं गति है।
शिक्षक के रूप में ऐसे श्रेष्ठ चयन के लिए आपको बधाई, यह गर्व की बात है कि आप इस महान परम्परा के अंग है भविष्य की संकल्पना, कोमल मन के सच्चे, आखों में अरमान लिए आपमें अपना आदर्श निहारते है ऐसे भविष्य के ध्वज बाहकों के साथ कोई अन्याय न हो यह हम सबकी जिम्मेदारी एवं कर्तव्य है।
आप समय पर विद्यालय में उपस्थित होकर बच्चों को शिक्षित करने पूर्ण निष्ठा एवं मनोयोग से अपनी सेवा प्रदान करें। आप अपना सर्वोत्तम राष्ट्र को समर्पित करें एवं समय-समय पर अपना मूल्यांकन कर कमियों को चिन्हित कर उनमें बदलाव सुधार करें।
हम अन्य की नजरों से तो बच सकते है परन्तु स्वयं की नजरों से बचना मुश्किल होता है इसलिए शिक्षा जैसे पुनीत कार्य को करने में कोई कमी न छोड़े जो आपके भावी जीवन में ग्लानि का कारण बने, कर्तव्य श्रेष्ठता और उत्कृष्ठता आपके गौरव का कारण बने ताकि स्वयं से नजर मिला सके एवं संतोष के भागी बनें।
शासन द्वारा विभिन्न प्रकार की सुविधाये आपके एवं आपके परिवार के भरण-पोषण हेतु दी गई है इसे सार्थक चरितार्थ करना आपका दायित्व है जिस प्रकार राष्ट्र की सरहद पर तैनात प्रहरी अपनी जान देकर अपना जीवन धन्य करता है उसी प्रकार कक्षा में उपस्थित समस्त अबोध बच्चों को समुचित ज्ञान देकर अपना जीवन धन्य करें कर्तव्य में उत्कृष्ठता और संकल्प से सिद्धि आपके जीवन का लक्ष्य बने ऐसी आशा करता हूँ।
आइये संकल्प के साथ मिलकर जिले के समस्त छात्रों के अरमानों के वाहक बने तथा शिक्षा के क्षेत्र में शिवपुरी जिले को मॉडल बनाये।
( अक्षय कुमार सिंह) कलेक्टर जिला शिवपुरी








कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129