शिवपुरी। धार्मिक मान्यता है कि मकर संक्रांति के दिन देव भी धरती पर अवतरित होते हैं, आत्मा को मोक्ष प्राप्त होता है, अंधकार का नाश व प्रकाश का आगमन होता है। लेकिन मकर संक्रांति का जितना धार्मिक महत्व होता है, उतना ही अधिक वैज्ञानिक महत्व भी होता है। मकर संक्रांति को पूरे माह में दान का बहुत अधिक महत्व होता है इसी क्रम में मोर्चा पुरानी शिवपुरी मंडल द्वारा जरूरतमंद लोगो को कंबल वितरण कर मकर संक्रांति के पावन पर्व को मनाया । आज मकर संक्रांति के पावन अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा अंत्योदय को आगे बढ़ाते हुए सेवा अभियान के तहत माधव चौक चौराहे हनुमान मंदिर पर उपस्थित वृद्ध, महिला एवं जरूरतमंदों को लगभग आधा सैकड़ा की संख्या में गर्म कंबल वितरित किए।
इस अवसर पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष संजय कुशवाह, डॉ राकेश राठौर, पिछड़ा वर्ग जिला उपाध्यक्ष सोनू राठौर, जिला कार्यालय मंत्री मुकुल राठौर मंडल अध्यक्ष आकाश राठौर महामंत्री विशाल यादव, अभिनाष ओझा, उपाध्यक्ष रामवीर लोधी
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें