
धमाका अलर्ट: एसडीएम गणेश जायसवाल ने ग्रामीणों को समझाया, जब तक दुकान से राशन न मिले तब तक न लगाए अंगूठा, राशन लेने पर ही लगाएं अंगूठा या करें हस्ताक्षर
शिवपुरी। उचित मूल्य की दुकान से ग्रामीणों को राशन नहीं दिए जाने और हस्ताक्षर या अंगूठा लगवा लेने की अक्सर शिकायते सामने आती रहती हैं। इसी तरह की शिकायत बीते रोज शिवपुरी एसडीएम गणेश जायसवाल के सामने आई जब आप राजा की मुड़ेरी स्थित ग्राम सतनवाडाकला पहुंचे। रास्ते का विवाद सुलझाने के बाद उनके सामने दो समस्या ग्रामीण लेकर आए। एक थी कचरा डाले जाने की और दूसरी राशन की दुकान समय पर न खुलने और राशन न दिए जाने लेकिन अंगूठा लगवा लेने की। ग्रामीणों की इस शिकायत के बाद एसडीएम ने सभी ग्रामीणों को एक जगह आमंत्रित किया। पहले दुकानदार का स्टॉक चेक किया। तहसीलदार नरेश गुप्ता ने ग्रामीणों के बयान दर्ज किए फिर दुकानदार को सख्त चेतावनी देते हुए ठीक से राशन वितरण के लिए कहा। बाद में ग्रामीणों को समझाया की जब तक दुकान से राशन न मिले तब तक अंगूठा या हस्ताक्षर नहीं करें, राशन लेने पर ही अंगूठा या करें हस्ताक्षर। उन्होंने विस्तार से समझाया तो ग्रामीण बोले आगे से रखेंगे ध्यान।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें