
धमाका गजब: जेब कतरों ने उड़ा दिए नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा के दो मोबाइल
शिवपुरी। नगर में जेब कतरे अपनी कारगुजारी किस जगह अंजाम दे डालें कुछ कहना मुश्किल हैं। बुधवार को भी हद तब हो गई जब जिला अस्पताल में राजमाता साहब की पुण्यतिथि के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित करते हुए। पूड़ी, सब्जी का वितरण किया जा रहा था तभी नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा के दो मोबाइल चुरा लिए गए। ये मोबाइल उनके निज सचिव मनोज शर्मा जी की जेब में रखे हुए थे। हालाकि मोबाइल जल्द मिलने की उम्मीद हैं क्योंकि शिवपुरी पुलिस की सायबर टीम देश के दूसरे राज्यों से मोबाइल ले आती हैं तो ये तो शिवपुरी के चिर परिचित जेब कतरे हैं! कार्यक्रम में संजय गोतम, आलोक बिंदल, पार्षद अमर दीप शर्मा आदि मोजूद थे।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें