
धमाका ग्रेट: दिगंबर जैन महिला महासमिति बामौरकलां ने मां बंगलावाली गौशाला का भ्रमण किया
बामोरकलां। दिगंबर जैन महिला महासमिति बामौरकलां ने मां बंगलावाली गौशाला का भ्रमण किया । निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 24 जनवरी को दोपहर 2 बजे महिला महासमिति की सभी सदस्याएं गौशाला पहुंचीं । वहां पर श्री विवेक कटारे एवं सौरभ गुप्ता ने गौशाला की जानकारी महासमिति की सदस्यों को दी । समिति की अध्यक्ष श्रीमती स्नेहलता बड़कुल एवं मंत्री श्रीमती शैली चौधरी ने बताया कि हम लोग काफी दिनों से गौशाला के बारे में अच्छा अच्छा सुन रहे थे तो सोचा इस गौशाला में अपनी समिति का भी कुछ योगदान होना चाहिए और बस यही सोच हम सबको गौशाला तक ले आया । यहां आकर बहुत अच्छा लगा । इस अवसर पर श्रीमती रीना पांडे(उपसरपंच), सीमा ब्या, विजय मिठया, विजय मोदी, संगीता मोदी, ऊषा चौधरी, मीना मिठया, संध्या भारिल्ल, किरण मोदी, वंदना सिंघई, अनीता मिठया, नीता मिठया, मनीषा मिठया, अनीता ब्या, मोना बड़कुल, रश्मि मोहनपुर, सुधा सिंघई विशेष रूप से उपस्थित रहीं। सभी ने गौ माता को गुड़, रोटी, फल आदि अपने हाथों से खिलाए और वहां पर बीमार गायों की जानकारी भी हासिल की । और ईश्वर से प्रार्थना की कि सभी गाएं शीघ्र स्वस्थ्य हों। गायों के भोजन एवं उपचार हेतु समिति द्वारा 2100 रुपए भी गौशाला समिति को भेंट किए । और अंत में श्री विवेक कटारे और श्री सौरभ गुप्ता ने समिति को आगे भी गौशाला आने का निमंत्रण दिया तो सभी ने भविष्य में भी गौशाला आने का भरोसा दिया । समिति की सभी सदस्याएं आज बहुत खुश दिखाई दे रहीं थीं । हम इनके इस पुण्य कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा करते हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें