Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका ग्रेट: शिवपुरी पुलिस ने बरामद की गुना से चुराई भगवान विष्णु, गणेश की एक करोड़ की मूर्तियां, विष्णु भगवान मिले सुड नदी से, गणेश जी को छोड़ भागा आरोपी सिरनाम

गुरुवार, 5 जनवरी 2023

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। शिवपुरी पुलिस को गुरुवार को बड़ी सफलता मिली, एसएसपी राजेश सिंह के निर्देश पर कोतवाली टीआई अमित सिंह भदौरिया की टीम ने गुना से चुराई प्राचीन भगवान विष्णु, गणेश की एक करोड़ की पत्थर की मूर्तियां बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। कारवाई के दौरान विष्णु भगवान को सुड नदी से बरामद किया जबकि गणेश जी की मूर्ति को छोड़कर आरोपी सिरनाम फरार हो गया। एसएसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया की शिवपुरी पुलिस द्वारा गुना जिले की मूर्ती चोरी मामले का खुलासा करते हुये चोरी गयी मूर्तियों को बरामद किया है। दो चोरों में से एक मूर्ती फैंक कर भाग गया जबकि पुलिस द्वारा एक चोर को  गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक दिनांक 05.01.23 को पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी राजेश चंदेल को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि गुना जिले के जामनेर थाने के बूडीवरसत मंदिर धर्मशाला से दिनांक 08.11.22 की रात्रि को पत्थर की बनी दो प्राचीन मूर्तियां चोरी की गई थी। उक्त चोरी हुई मूर्तियों को आरोपी रामहेत यादव पुत्र रामचरण यादव निवासी सूड थाना सिरसौद जिला शिवपुरी एवं सिरनाम रावत पुत्र रमेश रावत निवासी गिरवानी थाना गोवर्धन जिला शिवपुरी बेचने की फिराक में  ले जा रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चन्देल ने घटना को गम्भीरता से लेते हुए थाना प्रभारी कोतवाली श्री अमित सिंह भदौरिया को पुलिस टीम बनाकर चोरी गई मूर्ति को बरामद करने हेतु आदेश दिया। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण भूरिया एव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग शिवपुरी श्री अजय भार्गव के मार्गदर्शन में कोतवाली थाना प्रभारी अमित सिंह भदौरिया के उप नि अरविंद छारी, सउनि अमृतलाल एसउनि आविद खांन , प्रध 142 नरेश यादव एप्रआर0 26 कुलदीप षर्मा आर 767 अजीत राजावत आर 206 भूपेन्द्र यादव आर 978 टिंकू सिह की टीम ने आरोपी रामहेत के कब्जे से झिरने वाले मंदिर के पीछे सूड नदी से पत्थर की बनी प्राचीन विष्णु भगवान की मूर्ति जप्त की एवं आरोपी सिरनाम रावत मौके से मूर्ति फैंककर भाग गया। सिरनाम द्वारा फेंकी गई पत्थर की प्राचीन गणेश जी की मूर्ति जप्त की गई। दोनो प्राचीन मूर्तियों की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीबन एक करोड रूपये है। चोरी गई मूर्ति बरामद करने में कोतवाली थाना प्रभारी अमित सिंह भदौरिया उण्निण् अरविंद छारी, सउनि अमृतलाल एसउनि आविद खांन ,प्रण्आरण् 142 नरेश यादव एप्रआर0 26 कुलदीप षर्मा आरण् 767 अजीत राजावत एआरण् 206 भूपेन्द्र यादवए आरण् 978 टिंकू सिह की सराहनीय भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129