Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: टोल प्लाजा पर जाम में फसी एंबुलेंस, आठ दिन की मासूम की जान पर बनी, हर लाइन में था जाम, हर दिन की यही कहानी

सोमवार, 30 जनवरी 2023

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। मंत्री नितिन गडकरी के फार्मूले फास्टेक के बाद 95% टोल कलेक्शन यानि रिकवरी होने लगी जबकि दूसरी मंशा थी की फास्टेक के बाद टोलों पर जाम भी न लगे और ऐसा हुआ भी लेकिन कुछ टोल नाकों पर प्रबंधन की हीला हवाली के चलते जाम के हालात बनते हैं और इनसे परेशानी इस हद तक बढ़ जाती हैं की किसी की जान खतरे में आ जाती हैं। 
बीती रात शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग अंतर्गत पूरनखेड़ी टोल प्लाजा पर इसी तरह वाहनों की कतार में एक एंबुलेंस जा फसी जिससे एक मासूम की जान पर बन आई। एंबुलेंस के स्टाफ से लेकर परिजन पुकारते रहे की जल्द निकल जाने दो इमरजेंसी हैं लेकिन टोल कर्मियों ने कोई एक्शन नहीं लिया। एंबुलेंस चालक ने कहा की प्लाजा पर यह रोज की स्थिति रहती हैं। एंबुलेंस की कोई अलग लाइन भी ओपन नहीं की गई जिससे हमको रोजाना परेशान होना पड़ता हैं। 
महज आठ दिन की मासूम बिलखती रही
परिजनों की माने तो उनकी आठ दिन की मासूम को अस्पताल जल्द लेकर जाना था लेकिन पंद्रह मिनिट तक एंबुलेंस को जाम में फसना पड़ा। 
बदरवास से जिला अस्पताल किया था रैफर
15 मिनट तक रुकी 108 जननी एक्सप्रेस के चालक पवन यादव ने बताया कि रविवार की रात बदरवास स्वास्थ्य केंद्र में एक आठ दिन की मासूम बेबी ऑफ कृष्णा की तबियत बिगड़ गई थी। बच्ची का पेट फूलता ही जा रहा था। उसकी बिगड़ती हालात को देखते हुए डॉक्टर अर्पित ने बच्ची को तत्काल शिवपुरी के जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया था। डॉक्टर ने बिना देरी करे बच्ची को जिला अस्पताल पहुचाने की बात कही थी। एम्बुलेंस से बच्ची और उसके माता-पिता को लेकर निकला था। रात्रि करीब आठ बजे में पूरनखेड़ी टोल प्लाजा पर पहुंचा था। टोल प्लाजा की सभी लाइनों में लंबी-लंबी वाहनों की कतार लगीं थी । मैंने और बच्ची के पिता ने एंबुलेंस को जल्द निकलवाने की बात टोलप्लाजा के कर्मचारियों से कही थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। एंबुलेंस करीब 15 मिनट तक टोल प्लाज़ा पर खड़ी रही। 
रोती रही मासूम की मां
इसी दौरान बच्ची की भी लगातार पेट फूलता जा रहा था। बच्ची की मां भी रोने लगी थी। लेकिन मौजूद कर्मचारियों ने एक न सुनी, 15 मिनिट के बाद टोल प्लाजा की एक पट्टी से निकलना संभव हो सका। जबकि, नियम अनुसार टोल प्लाजा पर दोनों साइड एक-एक लेन इमरजेंसी वाहनों के लिए आरक्षित रखी जाती है।
वीडियो वायरल, सीसीटीवी में जाम
उक्त घटना सीसीटीवी में कैद हुई जिसका वीडियो भी वायरल हुआ। जिसमें साफ तौर पर जाम नजर आ रहा हैं। बता दें की सभी टोल प्लाजा सीसीटीवी से लैस रहते हैं।
ये बोले टोल मैनेजर
यह मामला आपके द्वारा मेरे संज्ञान में लाया गया है, मैं इसकी जानकारी लेता हूं। एंबुलेंस के लिए एक अलग से लाइन रहती है, लाइन पर गाड़ी खड़ी होती है तो हम इस स्थिति में टोल के अंदर से एंबुलेंस को निकाल देते हैं। एंबुलेंस को कभी भी लाइन में खड़ा नहीं किया जाता है।
संजय गोस्वामी, मैनेजर 








कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129