शिवपुरी। जिला कांग्रेस कमेटी जिला शिवपुरी के जिला महामंत्री करण सिंह बाथम ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत जिला श्योपुर के नाम पत्र लिखा हैं। जिसमें अपर ककेटो सिंचाई जलाशय में अवैध मत्स्याखेट एवं तालाब को गिरवी रखकर जय माँ काली मत्स्य उद्योग सहकारी संस्था फरारा के द्वारा नोटरी के जरिए फर्जी तरीके से बिहारियों की पार्टी बुलाकर मछली मारने की तत्काल जांच करवाने की मांग की है।
पत्र में बाथम ने लिखा है कि वर्तमान में अपार ककेटों सिंचाई जलाशय जिला श्योपुर उक्त तालाब पर मत्स्य उद्योग सहकारी संस्था फरारा का 10 वर्षीय पटटा है। संस्था के द्वारा अवैध बिहारी पार्टियों को बुलाकर रोज लाखों रूपय की मछली निकाली जा रही है जिससे प्रशासन को लाखों रूपये का राजस्व हानि हो रही है। संस्था के अध्यक्ष मातादीन जाटव के द्वारा एक एग्रीमेंट 500 की लॉटरी पर किया गया जिसमें तालाब को बेच दिया गया है। उक्त नोटरी के आधार पर मछुआ नीति 2008 के अनुसार तत्काल प्रभाव से पटटा निरस्त कर देने की कारवाई होना चाहिए। उक्त समिति में कोई मछुआरा सदस्य नहीं है इस समिति की जांच पानी का भोतिक सत्यापन सभी मछुआरों को पानी में घुसा कर जाल डलवा कर करना चाहिए। जिससे निष्क्रिय मछुआरों को हटाया जा सके एवं असली मछुआरों को उनका हक मिल सके। अतः तत्काल प्रभाव से तालाब का पटटा रदद किया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें