इस्कॉन (इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉनशियस्नेस) के दुनिया भर में 1 हजार से अधिक केंद्र हैं. भारत में इसके 400 केंद्र हैं पाकिस्तान में भी इस्कॉन के 12 मंदिर बने हुए हैं. लेकिन खास बात यह हैं की इस्कॉन संस्था की स्थापना का विचार महारानी लक्ष्मीबाई की वीरभूमि झांसी में ही आया था. जी हां, यह एकदम सच बात हैं की झांसी का इस्कॉन मंदिर बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रानी मुखर्जी के पिता द्वारा दान में दी गई भूमि पर बना हुआ हैं। आपको बता दें की इस्कॉन मंदिर को लेकर झांसी यूं भी खास हैं क्योंकि
इस्कॉन के संस्थापक भक्ति-वेदांत स्वामी शील प्रभुपाद इसकी शुरुआत झांसी से ही करना चाहते थे. पूरी दुनिया में स्थापित इस्कॉन टेम्पल की योजना झांसी में ही बनाई गई थी। करीब 50 साल पहले यहां भगवान कृष्ण के आदर्शों पर चलने और उनके प्रति जागृति के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध इस्कॉन ‘इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कांशियसनेश’ की स्थापना की गई। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रानी मुखर्जी के पिता राम मुखर्जी ने झांसी स्थित अपनी पैतृक भूमि को इस इस्कॉन टेम्पल को दान में दे दी थी। इस संपत्ति की कीमत करोड़ों रुपए है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें