
धमाका सरोकार: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओ ने विरोध प्रदर्शन करते रैली निकाली
शिवपुरी। नगर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओ ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए नगर के मुख्य मार्गों से रैली निकाली और धरना प्रदर्शन किया। है। प्रदर्शन के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यकर्ताओं द्वारा कोई काम नहीं किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ जिला शिवपुरी की जिला अध्यक्ष साधना पाठक का कहना है कि, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ भारतीय मजदूर संघ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं की मांगों को लेकर संघर्ष कर रहा है। मांगों को पूरा किए जाने को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा आश्वासन दिया जा चुका है। उसके बावजूद आज तक मांगों को पूरा नहीं किया गया है। पाठक ने बताया कि आंगनबाड़ी के सभी कार्यकर्ता ने निर्णय लिया है कि वह 23 जनवरी से शनिवार 28 जनवरी तक हड़ताल करेंगे कोई कार्य नहीं करेंगे।आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ की मांग है की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं और मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को शासकीय कर्मचारी घोषित कर सभी शासकीय सुविधाओं का लाभ प्रदान किए जाने सरकार के द्वारा घोषित 1500 रुपए एरियर्स के साथ भुगतान किया जाने, राज्य सरकार को केन्द्र सरकार से समन्वय कर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्तार्ओ की नियुक्ति प्रक्रिया के नियमों में संशोधन किए जाने, मानदेय या मानसेवा की जगह नियमित और सीधी भर्ती की जाने और नियमानवली बनाई जाने जब तक नियुक्ति प्रक्रिया में संशोधन नहीं किया जाता है तब तक अतिरिक्त मानदेय में केन्द्र से निर्धारित महंगाई भत्ते को लागू कर भुगतान किया जाये एवं कम से कम 18000-9000 रुपए कार्यकर्ता सहायिका को भुगतान किए जाने सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका और मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को विभाग की ओर से कम से कम पांच लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा कराया सहित अन्य मांगे शामिल हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें