शिवपुरी। (सलमान खान की रिपोर्ट) मप्र जन अभियान परिषद ब्लॉक शिवपुरी के सतनवाडा सेक्टर की बैठक सतनवाडा पर रखी गई नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति कांकर के द्वारा सेक्टर की प्रस्फुटन समितियो के साथ मासिक बैठक हुई इस बैठक में मुख्य अतिथि श्री प्रहलाद भारती जी बरिष्ट अतिथि सतनवाडा सरपंच श्री दिनेश धाकड जी, नेहरु युवा केंद्र के जिला समन्वयक श्री सत्यनारायण जयंत जी, सामुदायिक स्वस्थ केन्द्र सतनवाडा के सरपंच B.M.O.श्री चेतेद्र कुशवाह जी तात्या टोपे स्कूल के प्राचार्य श्री प्रमोद चौधरी जी नवाकुंर संस्था से -चंदनसिंह धाकड कांकर और विभिन्न ग्रामो से जन अभियान परिषद द्वारा बनाई गई प्रस्फुटन समितिया ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति कांकर ,सतनवाडा कला, ठेह, डोंगर, मामोनी,नयागांव मायका, सकलपुर,सतनवाडा खुर्द गोपालपुर,धौलागढ,करई केरऊ,रायपुर धमकन,गुरावल आदि प्रस्फुटन समितियो के प्रतिनिधि और B.S.W.,M.S.Wके छात्र मुख्य रुप से उपस्थित थे सर्व प्रथम नवांकुर संस्था से चंदनसिंह धाकड द्वारा मुख्य अतिथियो को जन अभियान परिषद और उसके द्वारा बनाई गई प्रस्फुटन समितियो के कार्यो के बारे में बताया की ये समितिया अपने अपने ग्रामो में शिक्षा, स्वास्थ्य,नशा मुक्ति, वृक्षारोपण, ऊर्जा बचत,पानी बचा, जैविक खेती आदि बिदुओ पर शासन के साथ मिलकर जनता के बीच में कार्य करती है श्री प्रहलाद भारती जी द्वारा प्रस्फुटन समितियो द्वारा किये जा रहे कार्यो को सराया और कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है हमे प्रत्येक व्यक्ति को प्रकृति के लिए समाज के लिए कार्य करते रहना चाहिए क्योंकि समाज है तो हम हैं आज जिस हिसाब से प्रकृति का दौहन हो रहा है वो आने वाले समय के लिए ठीक नहीं है सरपंत श्री दिनेश धाकड जी के द्वारा प्रस्फुटन समितियो को पंचायत द्वारा जो मदत होगी वो पंचायत करेगे B.M.O.श्री चेतेद्र कुशवाह जी ने स्वास्थ्य सम्वनधि जानकारी दी तात्या टोपे स्कूल के प्राचार्य श्री प्रमोद चौधरी जी द्वारा बताया की इस कार्य में युवाओ को आगे आना चाहिए सभी अतिथियो का आभार अमन चौधरी सतनवाडा के द्वारा किया गया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें