
धमाका ग्रेट: जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक ने सिटी हॉस्पिटल में छोटे बच्चों, नवजात शिशु को गर्म कपड़े एवं कंबल तो मंगलम में वृद्ध जनों को किए कंबल वितरित
शिवपुरी। नगर में जिस तरह से सर्दी का मौसम बढ़ रहा है उसे देखते हुए जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक द्वारा बीते रोज सिटी हॉस्पिटल में छोटे बच्चों एवं नवजात शिशु को गर्म कपड़े एवं कंबल वितरित किए गए। इसके पश्चात शिवपुरी के वृद्ध आश्रम मंगलम में भी जाकर डायनेमिक टीम द्वारा कंबल एवं फल वितरित किए गए और वृद्ध आश्रम में रहने वाले बुजुर्गों से उनकी अन्य जरूरतों के बारे में भी जानकारी ली गई। कार्यक्रम में डायनामिक की फाउंडर प्रेसिडेंट जेसी डॉ सुषमा पांडे, आईपीपी जेसी किरण उप्पल, अध्यक्ष जेसी अनू मित्तल, सचिव जेसी कविता अरोरा, वाइस प्रेसिडेंट ट्रेनिंग जेसी मीना दुबे, वाइस प्रेसिडेंट प्रोग्राम जेसी ज्योति त्रिवेदी, वाइस प्रेसिडेंट पीआर मार्केटिंग जेसी शिल्पा दुबे, जेजे विंग चेयर पर्सन एवं प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर जैसी शैलजा शर्मा, ग्रीटिंग चेयर पर्सन जैसी मंजू शाक्य, प्रयास कोऑर्डिनेटर जेसी सीमा वर्मा एवं जे सी कविता धाकड़, जेसी सोनलता गॉड़, जेसी अंकिता गर्ग उपस्थित रही। बता दें की जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक की पूर्व अध्यक्ष किरण उप्पल ने अनेक कार्य किए। सामाजिक परिवेश में उनके द्वारा किए गए कई कार्य मिसाल बने और उन्हें राष्ट्रीय स्तर तक से शिवपुरी की अध्यक्ष होने के नाते अनेक पुरस्कार दिए गए। जिससे शिवपुरी की टीम हौंसला बढ़ा। अब वर्तमान अध्यक्ष अन्नू मित्तल भी चाहती हैं की वे किरण जी की तर्ज पर अपनी टीम के साथ कार्य करें। इसकी शुरुआत उन्होंने कर दी हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें