शिवपुरी। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का संत समागम आज दिनाँक 4 जनवरी 2023 बुधवार को दोपहर 12 बजे होटल खातिरदारी टूरिस्ट वेलकम सेंटर पर रखा गया है. जिसमें पूज्य गुरूजी श्री रघुवीर सिंह गौर के आमंत्रण पर ऋषिकेश आश्रम के परम् पूज्य महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 अनन्त विभूषित अवधूत बाबा अरुण गिरी महाराज पधार रहे है जो पर्यावरण बाबा के नाम से मशहूर है. उक्त अवसर पर पूज्य गुरुओ का सानिध्य दर्शन लाभ एवं आशीरवचन सुनने का सौभाग्य प्राप्त होगा.
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा सभी धर्म प्रेमी बन्धुओ को सादर सपरिवार आमंत्रित किया गया है. कार्यक्रम के अंत में प्रसादी के रूप में भोजन (दाल वाटी )रहेगी. कृपया दर्शन लाभ उठावे.

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें