सतनवाड़ा स्थित यूआईटी आरजीपीवी शिवपुरी में 31 जनवरी 2023 को हिंदुस्तानी वायलिन वादक पंडित प्रवीण शेओलीकर तथा तबला वादक श्री मकरंद हलवे द्वारा स्पिक मैके के माध्यम से प्रस्तुति दी गई। इस कार्यक्रम का आयोजन यूआईटी आरजीपीवी के संचालक डॉ. राकेश सिंघई के सानिध्य में किया गया। डॉ. राकेश सिघई जी द्वारा पंडित प्रवीण जी का तथा मकरंद हलवे जी का पुष्पगुच्छ के द्वारा स्वागत किया गया। पंडित जी ने अपनी प्रस्तुति में रागो के स्वर समूह को बड़ी सुगमता से सजाया तथा अपने राग विस्तार को बुलंदी दी। संचालक ने बताया कि छात्रों की संगीत के प्रति रुचि को देखते हुए इस तरह के कार्यक्रम संस्था में होते रहे हैं तथा आगे भी होते रहेंगे। अंत में संचालक जी ने विशिष्ट अतिथियों को श्रीफल तथा शॉल द्वारा सम्मानित किया। इस कार्यक्रम का संचालन फैकल्टी कोऑर्डिनेटर डॉ. नम्रता गुप्ता के द्वारा किया गया। अंत में गुप्ता जी एवं छात्रों द्वारा हमारे विशिष्ट अतिथि तथा संचालक जी का आभार व्यक्त किया गया।
लगातार होते हैं कार्यक्रम
सतनवाड़ा स्थित यूआईटी आरजीपीवी शिवपुरी में, 26 जनवरी 2023 को गणतंत्र दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया गया। इस उपलक्ष्य में, डॉ. राकेश सिंघई, संचालक यूआईटी आरजीपीवी शिवपुरी, द्वारा ध्वज फहराया गया।समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में श्री दिनेश चौधरी, सरपंच सतनवाड़ा, उपस्थित रहे। इस अवसर पर संस्थान के शिक्षकों, छात्रों एवं कर्मचारियों द्वारा तिरंगे को सलामी दी गयी एवं राष्ट्रगान गाया। तत्पश्चात संस्थान के सभागार में बसंत पंचमी के उपलक्ष में कार्यक्रम किए गए।
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में संस्थान में रजिस्ट्रार , श्री धर्मेंद्र सिंह राजपूत एवं संचालक, डॉ राकेश सिंघई जी द्वारा उद्बोधन दिया गया।कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के मेधावी छात्रों, विश्वविद्यालय की खेल प्रतियोगिताओं में विजेताओं एवं संस्थान की सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने वाले विजेताओं को प्रमाण पत्र, मेडल एवं स्मृति चिन्ह वितरित किए गए। इस कार्यक्रम का संचालन डॉ नम्रता गुप्ता एवं भव्या शुक्ला द्वारा किया गया। आभार डॉ स्मिता जैन द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षकों छात्रों एवं कर्मचारियों को मिष्ठान वितरित किए गए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें