जोन चेयर पर्सन लायन गोपिन्द्र जैन ने जानकारी देते बताया की उनके क्लब ने PDG लायन राजेंद्र गंगवाल जी के मार्गदर्शन में क्लब के अध्यक्ष कपिल सहगल के नेतृत्व में रक्तदान, सेवा कार्य में अलग पहचान बनाई हैं। उनका सहयोग सचिव लायन कमल गर्ग, कोषाध्यक्ष लायन संजीव ढींगरा के साथ साथ पूरी टीम करती हैं। बता दें की लायन कपिल सहगल के नेतृत्व में क्लब ने वन विद्यालय में दो बार रक्तदान शिविर, कठमई मे फ़ूड फॉर हंगर शिविर, सतनवाड़ा इंजीनियरिंग कॉलेज में मोटिवेशनल सेमिनार, संस्कार स्कूल में डेंटल शिविर, कड़ाके की सर्दी में कम्बल वितरण, गर्ल्स स्कूल मे senetary पैड वितरण, डर्मेटोलॉजिस्ट व गायनोकोलॉजिस्ट द्वारा गर्ल्स स्कूल में जागरूकता शिविर, फेलोशिप पार्टियां
आयोजित की वहीं हाल ही में दो बार बड़े पैमाने पर लायन्स क्लब सेंट्रल ने रक्तदान शिविर आयोजित किया। साथ ही एसएसपी ऑफिस में सेवा कार्य के बदले जागरूकता के स्लोगन लिखवाए साथ ही गमले भी भेंट किए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें