एनसीसी के 75 वर्ष में प्रवेश करने के उपलक्ष में कन्याकुमारी से दिल्ली तक के लिए यूनिटी फ्लेम रन यात्रा आज दिनांक 9 जनवरी 2023 को शिवपुरी मुख्यालय स्थित 35 मध्यप्रदेश बटालियन एनसीसी पर पहुंची !यूनिटी फ्लेम रन के प्रमुख धावक कर्नल केएस बुधवार सेना मेडल है इनके साथ कर्नल डीएस मलिक ,कर्नल ए एन झा, एवं इवेंट डायरेक्टर श्री रवि कुमार का बटालियन में कमान अधिकारी कर्नल सुदीप्तो घोष ने स्वागत किया! यह यूनिटी फ्लेम रन दिनांक 20 नवंबर 2022 से प्रारंभ हुई थी तथा आज दिनांक 9 जनवरी को यात्रा के पड़ाव के दौरान कर्नल बुधवार ने मशाल कमान अधिकारी को सौंपी !इस अवसर पर आइटीबीपी के डीआईजी श्री राजीव शुक्ला जी मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे! बटालियन में एनसीसी कैडेटों को संबोधित करते हुए कर्नल बुधवार ने एनसीसी के माध्यम से युवाओं को देश प्रेम से जुड़ने हेतु प्रेरित किया तथा जीवन में अनुशासन के महत्व को समझाया, साथ ही एनसीसी कैडेट्स को अपने लक्ष्य के प्रति सचेत रहने व जागरूक रहने हेतु भी प्रेरित किया !कर्नल बुधवार के अनुसार एनसीसी कैडेट्स को अनुशासन में रहते हुए अपने लक्ष्य की प्राप्ति हेतु लगातार कड़ी मेहनत करना चाहिए! इस यात्रा के दौरान कर्नल बुधवार ने कुल 2550 किलोमीटर की यात्रा पूर्ण कर ली है! कल दिनांक 10 जनवरी 2023 को यात्रा बटालियन स्थित मुख्यालय से प्रारंभ होकर ग्वालियर के लिए रवाना होगी जिसका अंतिम पड़ाव नई दिल्ली में होगा !इस अवसर पर बटालियन के सूबेदार मेजर जय राम जाट ,सूबेदार बलवीर सिंह, नरेंद्र सिंह, तथा अन्य स्टाफ के साथ साथ सिविल स्टाफ के लेखापाल राजेंद्र रजक, नरेंद्र ,अली, यादव जी, तथा अन्य स्टाफ भी उपस्थित रहा! इस अवसर पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर महेंद्र कुमार तथा एनसीसी अधिकारी गुलाब सिंह जाटव, नंदकिशोर शर्मा, आरएन कोली ,दिनेश प्रजापति, केयरटेकर किरण मेहरा भी उपस्थित रहे! कार्यक्रम का सफल संचालन महाविद्यालय की अल्फा कंपनी के एनसीसी अधिकारी कैप्टन गजेंद्र कुमार सक्सेना ने किया! कार्यक्रम के दौरान शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी की तीनों एनसीसी इकाइयों के लगभग आधा सैकड़ा से अधिक एनसीसी कैडेट भी उपस्थित रहे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें