शिवपुरी। सेवा निवृत्त अधिकारी, कर्मचारी पेंशनर महासंघ जिला शिवपुरी में पेंशनरों की नौ सूत्रीय मांगों से संबंधित ज्ञापन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नाम डिप्टी कलेक्टर शिवपुरी अंकुर गुप्ता के माध्यम से अपराह्न 04 बजे सौंपा गया।
जबकि दोपहर 02 बजे धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें भारतीय मजदूर संघ जिला शिवपुरी के अध्यक्ष श्री शत्रुघ्न सिंह तोमर , श्री अजमेर सिंह यादव विभाग प्रमुख , सेवा निवृत्त अधिकारी कर्मचारी पेंशनर महासंघ के जिला अध्यक्ष श्री के.एस. माथुर, उपाध्यक्ष द्बय श्री के.एन.श्रीवास्तव एवं श्री रामहेत शर्मा , जिला कोषाध्यक्ष श्री पी.एस.कुशबाह, जिला सचिव श्री सुशील कुमार अग्रवाल, कार्यकारिणी के सम्माननीय सदस्यों में श्री एम.एस.द्विवेदी, श्री जी.डी.प्रधान, श्री राजेन्द्र शर्मा, श्री रामगोपाल शर्मा, श्री रायजादा , सहित अनेक सदस्यों की उपस्थिति रही ज्ञापन प्रस्तुत उपरांत कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें