Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: स्वास्थ्य विभाग ने लगाया शिविर तो चर्म रोग से पीड़ित प्रभुजियो को मिला इलाज

शनिवार, 14 जनवरी 2023

/ by Vipin Shukla Mama
अपना घर आश्रम में चर्म रोग से ग्रसित हैं प्रभुजी
-स्वास्थ्य विभाग ने अपना घर आश्रम में लगाया स्वास्थ्य शिविर
शिवपुरी 14 जनवरी 2022। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मकर संक्राति के अवसर पर अपना घर आश्रम में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें आश्रम में निवासरत अधिकांश प्रभुजी के चर्म रोग से ग्रसित पाए जाने पर उपचारित किया गया।
उल्लेखनीय है कि शिवपुरी जिले के बडौदी क्षैत्र में मानसिक रोग से कमजोर तथा बेसाराह लोंगो के लिए आश्रम अपना घर नाम से संचालित है। इस आश्रम में लगभग 89 बेसाराह लोग आश्रय पाए हुए हैं। जिन्हें रहने, खाने तथा उपचार की सुविधा संस्था द्वारा प्रदाय की जा रही है। आश्रम में निवासरत लोंगो को प्रभुजी नाम से बुलाया जाता है। इनमें से बडी संख्या में मानसिक रोग से पीडित है। कई लोग तो अपना नाम तथा पता बताने की स्थिति में नही है। इन लोंगो को आवारा और बेसाराह पाए जाने पर आमजन और पुलिस विभाग द्वारा आश्रम में पहुंचाया जा रहा है। 
मकर संक्राती के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित शिविर में 6 वीपी, 2 शुगर, 4 हडडी एवं 3 उदर रोग तथा हाईपर टेंशन एवं चर्मरोग से ग्रसित अधिकांश प्रभु जी मिले। जिनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जाकर उपचारित किया गया। शिविर में एक प्रभुजी का शुगर लेबल मात्र 38 आने पर दवाओं के साथ मीठी बस्तु खाने में देने की सलाह दी गई। इसी प्रकार एक प्रभुजी का वीपी बेहद अधिक होने पर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराने का परामर्श दिया गया। 
शिविर में अधिकांश प्रभुजियों में चर्म रोग का कारण एक दूसरे के कपडे पहनना पाए जाने पर बस्त्रों को एंटीसेप्टिक घोल या नीम के उबले हुए पानी से घोने सहित प्रभुजियों को डिटोल या नीम के पानी से स्नान कराने की सलाह दी गई। शिविर में प्रभुजियों का उपचारएएमओ डॉ प्रवीणवर्मा, एएमओ डॉ बैष्णोदेवी चंदोरिया एवं सहयोग शरद तिवारी, अखिलेश शर्मा द्वारा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129