Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका ग्रेट: डांस करते चोर को मुखड़ा दिखाना पड़ा भारी, पुलिस ने दबोचा, कट्टा भी बरामद

रविवार, 8 जनवरी 2023

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। खनियाधाना इलाके में बीते रोज चोरी करने आए चोर को मुखड़ा दिखाते हुए डांस करना भारी पड़ गया। दुकानदार की निशानदेही पर शिवपुरी पुलिस को इस चोरी के मामले मे बड़ी सफलता हाथ लगी हैं। चोरी करके डांस करने बाले चोर को पुलिस ने मय 315 बोर के देशी कट्टे व एक जिंदा राउण्ड के साथ गिरफ्तार किया हैं साथ ही चोरी किया गया लैप्टॉप भी बरामद हो गया हैं।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल द्वारा  चोरी नकबजनी के आरोपीगणो व मशरूका को शीघ्र बरामद करने हेतु आदेशित किया गया था, उक्त आदेश के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया के निर्देशन में एस.डी.ओ.पी पिछोर दीपक तोमर के मार्गदर्शन में दिनांक  08.01.2023 को निरी. तिमेश छारी थाना प्रभारी खनियाधाना को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना खनियाधाना के अपराध क्रमांक 06/2023 धारा 457,380 ताहि. का आरोपी निवासी खनियाधाना का गूढ़र तरफ घूम रहा है । उक्त सूचना पर से निरी. तिमेश छारी ने टीम गठित कर मुखविर द्वारा बताये स्थान पर भेजा तो आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेरकर पकड़ा व तलाश ली गई तो  उसके पास से एक 315 का कट्टा लोडेड हालात मे मिला खोलकर देखा तो एक जिन्दा राउण्ड मिला, आरोपी का यह कृत्य धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का पाया जाने से विधिवत गिरफ्तार किया गया व अप. क्रमांक 06/2023 मे मशरूका के वारे मे पूछताछ की गई तो आरोपी के द्वारा एक एच पी कम्पनी का लैप्टॉप व लैप्टॉप रखने का लैदर का बैग व एक माउस घर से बरामद कराया गया, उक्त आरोपी के द्वारा दिनांक 03.01.2023 को डांस करते हुये चोरी की घटना कारित की गई थी, आरोपी के विरूध्द असल अपराध क्र.  15/2022 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का कायम कर माननीय न्यायालय मे पेश किया गया ।उक्त कार्यवाही मे निरी. तिमेश कुमार छारी मय उनि केपी शर्मा , सउनि जगदीश पारासर ,  आर. 671 रवि वाथम , आर.  621 बनवारी भिलाला, आर. 363 जयवीर गुर्जर , आर. 1046 बलराम अहिरवार ,आर. आर. 408 धर्मेन्द्र , आर. चा. 858 सत्यवीर गुर्जर   की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129