
धमाका ग्रेट: सातवीं साल गिरह मना रहे होटल पीएस रेसीडेंसी का रेस्टोरेंट और विवाह घर भी हैं खास
शिवपुरी। नगर के वायपास स्थित होटल पीएस रेसीडेंसी की स्थापना को इस बार सात साल पूरे हुए।इस जश्न के साथ ही हमें ये भी याद हैं की पीएस होटल की ओपनिंग से पहले तक नगर में होटल इंडस्ट्रीज में कोई खास दखल नहीं हुआ करता था। चुनिंदा होटल ही बाहर के मेहमानों को जेसे तेसे संतुष्ट कर पाते थे लेकिन जब से होटल पीएस रेसीडेंसी ओपन हुआ लोगों को एक नहीं बल्कि तीन बेहतरीन सोगाते मिलीं। सबसे पहली लग्जरी होटल, बेजोड़ रूम, रूम सर्विस और एक साथ बीस से ज्यादा कमरे जो आजकल की हेल्दी मैरिज की पहली शर्त हो गई हैं। इसी के साथ होटल पीएस के अत्याधुनिक रेस्टोरेंट ने तहलका मचाया जिसमें दिल्ली की टीम ने इंडियन लजीज व्यंजनों की आधुनिक फेहरिस्त पेश की। इतना ही नहीं होटल मालिक इंजीनियर पवन जैन और सुनील जैन ने नगर के लोगों के लिए सर्व सुविधायुक्त विशाल मैरिज गार्डन भी पेश किया। जिसके विशाल मैदान में मैरिज को आकर्षण के साथ किया जाता हैं। इस तरह होटल पीएस रेसीडेंसी की सातवी साल गिरह जिले के लोगों के लिए किसी नायब तोहफे से हरगिज कम नहीं। धमाका टीम की तरफ से शिवपुरी की शान पीएस फैमली को सातवी साल गिरह के साथ गणतंत्र दिवस पर लख लख बधाई।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें